CBSE Class 12th Compartment 2020: रिजल्ट जारी, 59.43% पास, यहां करें चेक

CBSE के बाद अब ICSE ISC के बोर्ड एग्जाम स्थगित
CBSE के बाद अब ICSE ISC के बोर्ड एग्जाम स्थगित

New Delhi/Atulya Loktantra News: इस साल केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) की कक्षा 12 की कंपार्टमेंट परीक्षा में हिस्सा लेने वाले छात्रों का आज इंतजार खत्म हो गया. सीबीएसई ने आज ये रिजल्ट जारी कर दिया है. इस परीक्षा में कुल 59.43 फीसदी छात्र पास हुए हैं. बता दें कि कुल 87849 ने ये परीक्षा दी थी, जिसमें से 52211 छात्र पास हुए हैं. जो उम्मीदवार परीक्षा में उपस्थित हुए थे, वे वेबसाइट cbse.nic.in, cbseresults.nic.in के जरिये अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं. इसके अलावा डिजीलॉकर से अपनी मार्कशीट भी देख सकते हैं.

कम्पार्टमेंट परीक्षा के लिए कुल 2,37,849 छात्रों ने पंजीकरण किया था, जिसमें कक्षा 10 के 1,50,198 और कक्षा 12 से 87,651 छात्र थे. कक्षा 12 के लिए कम्पार्टमेंट परीक्षा 22 से 29 सितंबर के बीच आयोजित की गई थी.

CBSE Class 12th Compartment Result 2020: ऐसे चेक करें
स्टेप 1: सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइटों- cbse.nic.in या cbseresults.nic.in पर जाएं.
स्टेप 2: अब डाउनलोड ‘result link’ पर क्लिक करें.
स्टेप 3: अब पंजीकरण संख्या / रोल नंबर दर्ज करें.
स्टेप 4: अब आपका रिजल्ट स्क्रीन पर दिखाई देगा.
स्टेप 5: अब रिजल्ट डाउनलोड करें और आगे के लिए एक प्रिंट आउट लें.

डिजीलॉकर से भी कर सकते हैं चेक
बोर्ड उम्मीदवारों को री-इवैल्यूएशन और अंकों के वेरिफिकेशन प्रोसेस के लिए आवेदन करने की भी अनुमति देगा. नंबर्स के वेरिफिकेशन के लिए आवेदन प्रक्रिया परिणाम की घोषणा की तारीख से तीसरे दिन से खुलेगी, परिणाम की घोषणा की तारीख से चौथे दिन तक प्रक्र‍िया जारी रहेगी.

छात्रों को परिणाम की घोषणा की तारीख से मूल्यांकन की गई उत्तर पुस्तिकाओं की एक प्रति प्राप्त करने का भी मौका मिलेगा. फिर परिणाम के 15 वें दिन से पुनर्मूल्यांकन के आवेदन स्वीकार किए जाएंगे.

देखें पूरा र‍िजल्ट
इस वर्ष, COVID-19 लॉकडाउन के कारण परिणाम घोषणा की प्रक्रिया में देरी हुई है. कक्षा 12वीं की परीक्षा के लिए परिणाम 15 जुलाई को घोषित किया गया, जबकि कक्षा 10 के परिणाम 10 जुलाई को घोष‍ित किए गए थे. बता दें कि कक्षा 10 में उत्तीर्ण प्रतिशत, क्रमशः 91.46 प्रतिशत और 88.78 प्रतिशत दर्ज किया गया.

Deepak Sharma
इस न्यूज़ पोर्टल अतुल्यलोकतंत्र न्यूज़ .कॉम का आरम्भ 2015 में हुआ था। इसके मुख्य संपादक पत्रकार दीपक शर्मा हैं ,उन्होंने अपने समाचार पत्र अतुल्यलोकतंत्र को भी 2016 फ़रवरी में आरम्भ किया था। भारत सरकार के सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय से इस नाम को मान्यता जनवरी 2016 में ही मिल गई थी । आज के वक्त की आवाज सोशल मीडिया के महत्व को समझते हुए ही ऑनलाईन न्यूज़ वेब चैनल/पोर्टल को उन्होंने आरंभ किया। दीपक कुमार शर्मा की शैक्षणिक योग्यता B. A,(राजनीति शास्त्र),MBA (मार्किटिंग), एवं वे मानव अधिकार (Human Rights) से भी स्नातकोत्तर हैं। दीपक शर्मा लेखन के क्षेत्र में कई वर्षों से सक्रिय हैं। लेखन के साथ साथ वे समाजसेवा व राजनीति में भी सक्रिय रहे। मौजूदा समय में वे सिर्फ पत्रकारिता व समाजसेवी के तौर पर कार्य कर रहे हैं। अतुल्यलोकतंत्र मीडिया का मुख्य उद्देश्य राष्ट्रीय सरोकारों से परिपूर्ण पत्रकारिता है व उस दिशा में यह मीडिया हाउस कार्य कर रहा है। वैसे भविष्य को लेकर अतुल्यलोकतंत्र की कई योजनाएं हैं।

Atulya Loktantra Video