IGNOU: यूजी-पीजी कोर्सेस में प्रोविजनल एडमिशन की सुविधा, 15 अक्तूबर तक कर सकते हैं आवेदन

Deepak Sharma

New Delhi/Atulya Loktantra News: इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय,कोविड-19 की स्थिति को देखते हुए जुलाई सत्र में प्रवेश पाने वाले छात्रों को प्रोविजनल प्रवेश की अनुमति दे रहा है। विवि ने इससे संबंधित एक प्रेस स्टेटमेंट भी जारी किया है। जिसके अनुसार इस साल क्वालिफ़ाइंग परीक्षाओं के नतीजे तैयार किए बिना ही छात्रों को प्रवेश प्रदान किया जाएगा।

इसके अलावा यह भी कहा कि कोरोना वायरस के कारण लगभग सभी शैक्षणिक संस्थानों का रिजल्ट प्रभावित हुआ है। रिजल्ट्स की घोषणा में देर हुई है। उच्च शिक्षा में एडमिशन चाहने वाले लाखों स्टूडेंट्स को उनके क्वालिफाईंग एग्जाम्स के प्रमाणपत्र नहीं मिले हैं। ऐसे में उन्हें एडमिशन में दिक्कत आ रही है।

इसके अलावा इग्नू प्रोविजनल एडमिशन पाने वाले स्टूडेंट्स को वास्तविक व मूल प्रमाण पत्र, अंकपत्र जमा करने के लिए 31 दिसंबर 2020 तक का समय देगा। इस समय तक जरूरी दस्तावेज जमा न करने पर आपका प्रोविजनल एडमिशन रद्द कर दिया जाएगा। वहीं, विवि ने दिसंबर टर्म एंड परीक्षा (IGNOU TEE 2020) के लिए असाइनमेंट जमा करने की अंतिम तारीख भी बढ़ा दी है। 31 अक्टूबर 2020 तक असाइनमेंट जमा कर सकते हैं।
ये भी पढ़ें- SEBI में करें सरकारी नौकरी, आवेदन करने के लिए एक और मौका

क्या है पात्रता ?
अगर आप इग्नू के यूजी कोर्सेस (Bachelor degree) में एडमिशन चाहते हैं, तो आपको 12वीं बोर्ड परीक्षा में शामिल होने का प्रमाण (जैसे एडमिट कार्ड या अन्य कोई दस्तावेज) देना होगा। वहीं, पीजी (Post Graduation) के लिए ग्रेजुएशन सेकंड ईयर या पांचवें सेमेस्टर का पास सर्टिफिकेट देना होगा।

ऐसे करें आवेदन –
प्रोविजनल एडमिशन पाने की डेडलाइन 15 अक्टूबर 2020 है। इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट ignou.ac.in के जरिए आवेदन कर सकते हैं।

Leave a Comment