ड्रग इंस्पेक्टर ने पांच केमिस्टों को थमाया नोटिस

U.P./Atulya Loktantra : ड्रग इंस्पेक्टर ने जिले के पांच दवा विक्रेताओं को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। एक सप्ताह के अंदर यदि संतोषजनक जवाब नहीं मिला तो इनको दोषी मानते हुए दवा लाइसेंस को निलंबित अथवा कैंसिल किया जा सकता है। कोतवाली खलीलाबाद थानाक्षेत्र के भिटवा-गोरखपुर रोड पर स्थित लाइफ मेडिकल स्टोर में जांच के समय मूल लाइसेंस नहीं मिला था।

इसके अलावा दवाओं का बिल-बाउचर आदि प्रस्तुत नहीं कर पाए थे। वहीं, लोहरसन मुख्य मार्ग पर स्थित मेसर्स हाशमी मेडिकल स्टोर में जांच के दौरान पाया गया कि दुकानदार द्वारा दवा बेचने पर नियमानुसार रसीद नहीं दी जा रही है। मांगने पर कैशमेमो, बिल-बाउचर प्रस्तुत नहीं कर पाए थे। खलीलाबाद शहर स्थित राजपूत मेडिकल स्टोर में जांच के समय फार्मासिस्ट अशफाक अहमद अनुपस्थित मिले थे।

इसके अलावा विक्रय अभिलेख नहीं मिले तथा बिल-बाउचर पेश नहीं कर सके थे। जिला संयुक्त चिकित्सालय के पास स्थित नीलम मेडिकल स्टोर में जांच के दौरान मूल लाइसेंस प्रर्दिशत किया जाना नहीं पाया गया। फार्मासिस्ट अवनीश कुमार पाण्डेय अनुपस्थित मिले थे। विक्रय अभिलेख न रखने, कैशमेमा प्रस्तुत नहीं कर पाए थे।

ड्रग इंस्पेक्टर सीमा वर्मा ने बताया कि जिला संयुक्त चिकित्सालय के पास स्थित मेसर्स प्रधानमंत्री भारतीय जन औषधि केंद्र की जांच में फार्मासिस्ट रितेश्वर उपस्थित मिले, लेकिन मूल लाइसेंस प्रर्दिशत किया जाना नहीं पाया गया, मांगने पर इसे दिखा नहीं सके थे। इसके अलावा कैशमेमो व बिल-बाउचर प्रस्तुत नहीं कर पाए थे।

Deepak Sharma
इस न्यूज़ पोर्टल अतुल्यलोकतंत्र न्यूज़ .कॉम का आरम्भ 2015 में हुआ था। इसके मुख्य संपादक पत्रकार दीपक शर्मा हैं ,उन्होंने अपने समाचार पत्र अतुल्यलोकतंत्र को भी 2016 फ़रवरी में आरम्भ किया था। भारत सरकार के सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय से इस नाम को मान्यता जनवरी 2016 में ही मिल गई थी । आज के वक्त की आवाज सोशल मीडिया के महत्व को समझते हुए ही ऑनलाईन न्यूज़ वेब चैनल/पोर्टल को उन्होंने आरंभ किया। दीपक कुमार शर्मा की शैक्षणिक योग्यता B. A,(राजनीति शास्त्र),MBA (मार्किटिंग), एवं वे मानव अधिकार (Human Rights) से भी स्नातकोत्तर हैं। दीपक शर्मा लेखन के क्षेत्र में कई वर्षों से सक्रिय हैं। लेखन के साथ साथ वे समाजसेवा व राजनीति में भी सक्रिय रहे। मौजूदा समय में वे सिर्फ पत्रकारिता व समाजसेवी के तौर पर कार्य कर रहे हैं। अतुल्यलोकतंत्र मीडिया का मुख्य उद्देश्य राष्ट्रीय सरोकारों से परिपूर्ण पत्रकारिता है व उस दिशा में यह मीडिया हाउस कार्य कर रहा है। वैसे भविष्य को लेकर अतुल्यलोकतंत्र की कई योजनाएं हैं।

Atulya Loktantra Video