सप्लाई में आई ढाई करोड़ों की दवा, एक्सपायरी डेट इसी सप्ताह

Ujjain/Atulya Loktantra : रेलवे माल गोदाम के सामान पार्सल से डेकाल-डी 3 सीरप के 500 कार्टून मिले हैं। छह दिन बाद यह एक्सपायर्ड हो जाएंगे। अवसान तिथि नवंबर 2018 है। इनकी कीमत ढाई करोड़ आंकी गई है। मुंबई से ये कार्टून कलेक्टर आगर के नाम से बुक हुए थे, जो सरकारी इस्तेमाल के लिए हैं। सीरप के कार्टून मिलने की सूचना पर जिला निर्वाचन, देवासगेट थाना पुलिस, रेलवे के अधिकारी व ड्रग विभाग की टीम गोदाम पहुंची।

जांच में पाया कि पार्सल में बिल नहीं है। रेलवे एजेंट को फोन लगाया तो उसने दो दिन में बिल पहुंचाने की बात कही। फिलहाल कार्टून जब्त कर लिए गए हंै। ड्रग इंस्पेक्टर लोकेश गुप्ता ने बताया कि डेकाल-डी 3 सीरप कैल्शियम विद विटामिन डी-3 है। यह उन बच्चों व बड़ों को दिया जाता है, जिनकी हड्डियां कमजोर होती हैं।

इसी माह ये एक्सपायर्ड हो जाएंगे। ये केवल सरकारी अस्पतालों के इस्तेमाल के लिए हैं। इन्हें बाजार में नहीं बेचा जा सकता है। उधर, आगर कलेक्टर अजय गुप्ता ने बताया कि मामला मेरे संज्ञान में नहीं है। इस बारे में कोई पत्र व्यवहार भी नहीं किया गया है। बरामद दवाइयां क्यों भेजी गई, इसकी मुझे जानकारी नहीं है।

Deepak Sharma
इस न्यूज़ पोर्टल अतुल्यलोकतंत्र न्यूज़ .कॉम का आरम्भ 2015 में हुआ था। इसके मुख्य संपादक पत्रकार दीपक शर्मा हैं ,उन्होंने अपने समाचार पत्र अतुल्यलोकतंत्र को भी 2016 फ़रवरी में आरम्भ किया था। भारत सरकार के सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय से इस नाम को मान्यता जनवरी 2016 में ही मिल गई थी । आज के वक्त की आवाज सोशल मीडिया के महत्व को समझते हुए ही ऑनलाईन न्यूज़ वेब चैनल/पोर्टल को उन्होंने आरंभ किया। दीपक कुमार शर्मा की शैक्षणिक योग्यता B. A,(राजनीति शास्त्र),MBA (मार्किटिंग), एवं वे मानव अधिकार (Human Rights) से भी स्नातकोत्तर हैं। दीपक शर्मा लेखन के क्षेत्र में कई वर्षों से सक्रिय हैं। लेखन के साथ साथ वे समाजसेवा व राजनीति में भी सक्रिय रहे। मौजूदा समय में वे सिर्फ पत्रकारिता व समाजसेवी के तौर पर कार्य कर रहे हैं। अतुल्यलोकतंत्र मीडिया का मुख्य उद्देश्य राष्ट्रीय सरोकारों से परिपूर्ण पत्रकारिता है व उस दिशा में यह मीडिया हाउस कार्य कर रहा है। वैसे भविष्य को लेकर अतुल्यलोकतंत्र की कई योजनाएं हैं।

Atulya Loktantra Video