Faridabad/Atulyaloktantra News : अन्र्तराष्ट्रीय नाहर सिंह स्टेडियम पर हरियाणा स्कूल स्टेट अंडर-17 का कोचिंग कैम्प आज से शुरू हो गया। 26-31 दिसम्बर तक लगने वाले इस कैम्प में खिलाडिय़ों को कोच राजकुमार शर्मा हर स्तर पर परखेगें।
गौरतलब है कि एक लम्बे अंतराल के बाद नाहर सिंह स्टेडियम पर किसी राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता के लिए कोचिंग कैम्प लगाया गया है। हरियाणा स्कूल स्टेट अंडर-17 की 16 सदस्यीय टीम के सदस्यों ने आज पूरा दिन मैदान पर पसीना बहाया। कोच राजकुमार शर्मा ने खिलाडिय़ों को फिजीकल फिटनेस, गेंदबाजी व बल्लेबाजी में हर स्तर पर परखा तथा उनके व्यक्तिगत प्रदर्शन को जांचने के लिए प्रैक्टिस मैच भी करवाया।
1 जनवरी को यह टीम गुजरात जामनगर राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता में शिरकत करेगी। इस टीम में फरीदाबाद से रेहान शर्मा, मुकुल लाम्बा, अमन शुक्ला व तुषार को शामिल किया गया है तथा चार खिलाड़ी फतेहाबाद जिले के होगें व शेष आठ खिलाडिय़ों का चयन पूरे हरियाणा से किया गया है। टीम के साथ एईओ बुद्धिराजा व प्रबंधन टीम के शिव कुमार तथा जयप्रकाश भी स्टेडियम में मौजूद रहे।
Please Leave a News Review