पुलिस आयुक्त ने बहादुर महिलाओं को किया सम्मानित

Faridabad/Atulya Loktantra : पुलिस आयुक्त संजय सिंह ने अपने कार्यालय में सेक्टर-29 निवासी दो बहादुर महिलाओं को उनके द्वारा किए गए सहासिक कार्य के लिए प्रशंसा पत्र व 5000-5000 हजार नगद देकर सम्मानित कर उनकी हौसला अफजाई की। आपको बताते चलें कि दिनांक 22 नवंबर के दिन सेक्टर-29 निवासी सास बहू मार्केट जा रही थी कि बाइक सवार दो आरोपियों ने उनकी गले से चेन झपट कर भागने लगे, लेकिन दोनों महिलाओं ने बहादुरी दिखाते हुए उनकी बाइक पीछे से पकड़ ली, जिससे बाइक डिसबैलेंस होकर गिर गई, तभी ऐशा देखकर कुछ् लोग भी मौके पर आ गए, जिसके कारण आरोपी मौकै से बाइक लेकर फरार हो गए।

लेकिन गिरने की वजह से चेन भी गिर गई, दोनों महिलाओं ने मिलकर आरोपियों के मंसूबे पर पानी फेर दिया और अपनी चेन भी बचा ली। पुलिस प्रवक्ता सुबे सिंह ने बताया कि आज पुलिस आयुक्त महोदय ने उनके द्वारा किए गए साहसिक कार्य के लिए उनको सम्मानित कर नगद इनाम दिया है। साथ पुलिस आयुक्त महोदय ने जनता से अपील करते हुए कहा है कि अपराध पर अंकुश लगाने के लिए अच्छे नागरिक होने के नाते पुलिस के साथ अपनी भागीदारी निभाएं।

Deepak Sharma
इस न्यूज़ पोर्टल अतुल्यलोकतंत्र न्यूज़ .कॉम का आरम्भ 2015 में हुआ था। इसके मुख्य संपादक पत्रकार दीपक शर्मा हैं ,उन्होंने अपने समाचार पत्र अतुल्यलोकतंत्र को भी 2016 फ़रवरी में आरम्भ किया था। भारत सरकार के सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय से इस नाम को मान्यता जनवरी 2016 में ही मिल गई थी । आज के वक्त की आवाज सोशल मीडिया के महत्व को समझते हुए ही ऑनलाईन न्यूज़ वेब चैनल/पोर्टल को उन्होंने आरंभ किया। दीपक कुमार शर्मा की शैक्षणिक योग्यता B. A,(राजनीति शास्त्र),MBA (मार्किटिंग), एवं वे मानव अधिकार (Human Rights) से भी स्नातकोत्तर हैं। दीपक शर्मा लेखन के क्षेत्र में कई वर्षों से सक्रिय हैं। लेखन के साथ साथ वे समाजसेवा व राजनीति में भी सक्रिय रहे। मौजूदा समय में वे सिर्फ पत्रकारिता व समाजसेवी के तौर पर कार्य कर रहे हैं। अतुल्यलोकतंत्र मीडिया का मुख्य उद्देश्य राष्ट्रीय सरोकारों से परिपूर्ण पत्रकारिता है व उस दिशा में यह मीडिया हाउस कार्य कर रहा है। वैसे भविष्य को लेकर अतुल्यलोकतंत्र की कई योजनाएं हैं।

Atulya Loktantra Video