छह विधानसभा में सबसे अधिक विकसित क्षेत्र होगा पृथला : टेकचंद शर्मा

Faridabad/Atulya Loktantra : पृथला विधानसभा क्षेत्र के विधायक पं. टेकचंद शर्मा ने कहा कि पृथला क्षेत्र अब शहरीकरण की ओर तेजी से अग्रसर हो रहा है और पिछले चार वर्षाे के दौरान प्रदेश के मुख्यमंत्री मनोहरलाल खट्टर के आशीर्वाद से उन्होंने इस क्षेत्र में रिकार्ड स्तर पर विकास कार्य करवाए है, जो कि एक अपने आप में मिसाल है। पूर्व की सरकारों ने इस क्षेत्र की घोर अनेदखी की यही कारण है कि यह क्षेत्र विकास से पिछड़ गया था परंतु जब क्षेत्र की जनता ने उन्हें यहां से जनप्रतिनिधि चुना तो उन्होंने यह लक्ष्य निर्धारित कर लिया था कि इस क्षेत्र को फरीदाबाद की छह विधानसभा में सबसे अधिक विकसित क्षेत्र बनाएंगे और आज उनका यह प्रयास रंग भी ला रहा है क्षेत्र में चहुंओर विकास कार्याे चल रहे है और इन विकास कार्याे के पूरा होने के बाद हर वर्ग को इनका लाभ मिलेगा।

श्री शर्मा शनिवार को गांव खंदावली व महमूदपुर में उद्घाटन कार्यक्रम के उपरांत उपस्थित ग्रामीणों को संबोधित कर रहे थे। इस दौरान दोनों ही गांवों के मौजिज लोगों ने विधायक टेकचंद शर्मा का फूल मालाओं एवं पगड़ी बांधकर गर्मजोशी के साथ स्वागत किया। इस दौरान विधायक टेकचंद शर्मा ने गांव खंदावली में करीब 45 लाख से पूरे होने वाले बीसी चौपाल, कब्रिस्तान के रास्ते, गांव के 12 रास्ते व श्मशान घाट आदि के कार्याे का ग्रामीणों से नारियल फुड़वाकर शुभारंभ करवाया और यहां पहले से चल रहे विकास कार्यो का भी निरीक्षण किया। इसके उपरांत विधायक शर्मा ने गांव महमूदपुर में 54 लाख की लागत से प्रजापत भवन, वाल्मीकि चौपाल, परशुराम भवन का उद्घाटन व दलित चौपाल तथा श्मशान घाट के विकास कार्याे का नारियल फुड़वाकर शुभारंभ करवाया।

विधायक टेकचंद शर्मा ने कहा कि उन्होंने क्षेत्र की जनता को अपना परिवार माना है और परिवार के सदस्य के रुप में क्षेत्र के लोगों की सेवा में निस्वार्थ भाव से कार्य कर रहे है। पिछले चार वर्षाे में पृथला क्षेत्र ने विकास के मामले में जो पहचान बनाई है, वह अविस्मणीय है और इसका पूरा श्रेय प्रदेश के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर को जाता है, जिन्होंने सदैव इस क्षेत्र के लिए दिल खोलकर ग्रांट देते हुए उन्हें प्रोत्साहित करने का कार्य किया है। उन्होंने ग्रामीणों से आह्वान किया कि वह जिम्मेदार नागरिक की तरह गांवों व क्षेत्र में चल रहे विकास कार्याे की गुणवत्ता पर नजर रखें और कहीं भी कोई कमी मिलने पर तुरंत उन्हें इसकी जानकारी दें।

इस अवसर पर दुआ. तेजपाल शर्मा, चैयरमैन भूपेन्द्र हुडा, ग्राम सचिव शिवकुमार, जेई संजय कुमार, निशार खान सरपंच ,अय्याज़ खान सरपंच योगेश सरपंच, प देबी चरण,ब्लाक सदस्य लीलूराम, राजकुमार सरपंच, हरप्रशाद भार्दवाज, प गंगाराम, सुमेरी सरपंच, टोडर खान,साहबराम भारद्वाज, खलील खान मास्टर,युवा ब्रिगेड उमेश शर्मा, इन्द्र्वेश,धर्मवीर सरपंच, रामी मास्टर, मनीराम पंच, संजय पंच, हाज़ी सराजुदीन, हाज़ी अहमद, राकेश पंच, अनिल पंच, ताहीर पंच आदि सैंकड़ों महीलाये व पुरुष उपस्थित थे।

Deepak Sharma
इस न्यूज़ पोर्टल अतुल्यलोकतंत्र न्यूज़ .कॉम का आरम्भ 2015 में हुआ था। इसके मुख्य संपादक पत्रकार दीपक शर्मा हैं ,उन्होंने अपने समाचार पत्र अतुल्यलोकतंत्र को भी 2016 फ़रवरी में आरम्भ किया था। भारत सरकार के सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय से इस नाम को मान्यता जनवरी 2016 में ही मिल गई थी । आज के वक्त की आवाज सोशल मीडिया के महत्व को समझते हुए ही ऑनलाईन न्यूज़ वेब चैनल/पोर्टल को उन्होंने आरंभ किया। दीपक कुमार शर्मा की शैक्षणिक योग्यता B. A,(राजनीति शास्त्र),MBA (मार्किटिंग), एवं वे मानव अधिकार (Human Rights) से भी स्नातकोत्तर हैं। दीपक शर्मा लेखन के क्षेत्र में कई वर्षों से सक्रिय हैं। लेखन के साथ साथ वे समाजसेवा व राजनीति में भी सक्रिय रहे। मौजूदा समय में वे सिर्फ पत्रकारिता व समाजसेवी के तौर पर कार्य कर रहे हैं। अतुल्यलोकतंत्र मीडिया का मुख्य उद्देश्य राष्ट्रीय सरोकारों से परिपूर्ण पत्रकारिता है व उस दिशा में यह मीडिया हाउस कार्य कर रहा है। वैसे भविष्य को लेकर अतुल्यलोकतंत्र की कई योजनाएं हैं।

Atulya Loktantra Video