अंधविश्वास के चलते नवजात शिशु को गर्म सरिये से दागा

jaipur/Atulya Loktantra : दुनिया में हर घटने वाली घटना के पीछे कोई वजह होती है चाहे वो छोटी हो या बड़ी। कभी-कभी इंसान अपनो को पहचानने में भी बड़ी गलती कर देता है। जिसकी वजह से बहुत बड़ी परेशान पैदा हो जाती है, लेकिन जब सच्चाई सामने आती है तो लोग चौंक जाते है। आज भी दुनिया के कई ऐसे हिस्से है। जहां पर अंधविश्वास के कारण लोगों की जाने चली जाती है।

आज हम आपको अंधविश्वास का एक ऐसा मामला बताने जा रहे है जिसे सुनकर दिल दहल जाएगा, क्योंकि झापुआ जिले में अंधविश्वास रूकने का नाम नहीं ले रहा है। यहां पर एक पिता अपने 15 दिन के बेटे को खासी जुंकाम की वजह से एक झाड़ फुक करने वाले के पास ले गए और उसने बच्चे के पेट पर गरम सरिया दाग दिया।

इस गांव के लोगों का मानना है कि अगर बच्चो तो खासी जुकाम हो जाता है तो उसको हापलिया बीमारी हो गई है औऱ बच्चे के परिजान उसका इलाज करने के लिए झाड़ फुक करने वाले के पास ले जाते है।

इन्होंने भी ऐसा किया और नवजात शिशु को लेकर बाबा के पास गए और बाबा ने 200 रूपए लेकर बच्चे के सीने पर गरम सरिये से दाग दिया लेकिन बच्चे के ठीक न होने पर उसे अस्पताल ले जाया गया जहां जाकर पता चला कि बच्चे को जलाने के कारण सेप्टीसिमिया हो गया था। हालत गंभीर होने के कारण उसको दूसरे अस्पताल में रेफर कर दिया गया है।

Deepak Sharma
इस न्यूज़ पोर्टल अतुल्यलोकतंत्र न्यूज़ .कॉम का आरम्भ 2015 में हुआ था। इसके मुख्य संपादक पत्रकार दीपक शर्मा हैं ,उन्होंने अपने समाचार पत्र अतुल्यलोकतंत्र को भी 2016 फ़रवरी में आरम्भ किया था। भारत सरकार के सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय से इस नाम को मान्यता जनवरी 2016 में ही मिल गई थी । आज के वक्त की आवाज सोशल मीडिया के महत्व को समझते हुए ही ऑनलाईन न्यूज़ वेब चैनल/पोर्टल को उन्होंने आरंभ किया। दीपक कुमार शर्मा की शैक्षणिक योग्यता B. A,(राजनीति शास्त्र),MBA (मार्किटिंग), एवं वे मानव अधिकार (Human Rights) से भी स्नातकोत्तर हैं। दीपक शर्मा लेखन के क्षेत्र में कई वर्षों से सक्रिय हैं। लेखन के साथ साथ वे समाजसेवा व राजनीति में भी सक्रिय रहे। मौजूदा समय में वे सिर्फ पत्रकारिता व समाजसेवी के तौर पर कार्य कर रहे हैं। अतुल्यलोकतंत्र मीडिया का मुख्य उद्देश्य राष्ट्रीय सरोकारों से परिपूर्ण पत्रकारिता है व उस दिशा में यह मीडिया हाउस कार्य कर रहा है। वैसे भविष्य को लेकर अतुल्यलोकतंत्र की कई योजनाएं हैं।

Atulya Loktantra Video