Faridabad/Atulya Loktantra : फरीदाबाद नगर निगम को नयी कमिश्नर मिल गयी हैं. अनीता यादव फरीदाबाद नगर निगम की नयी कमिश्नर होंगी, इससे पहले यह जिम्मेदारी मुहम्मद शाइन के पास थी.
कौन हैं अनीता यादव
अनीता यादव 2004 बैच की IAS अधिकारी हैं, इससे पहले वह गुरुग्राम महानगर विकास प्राधिकरण की अतिरिक्त CEO थीं.
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि अनीता यादव को फरीदाबाद में काम करने का काफी अनुभव है, वह नगर निगम के तीनों जोन में अलग अलग समय पर संयुक्त आयुक्त के पद पर काफी समय तक काम कर चुकी हैं, इसके अलावा अनीता यादव फरीदाबाद लोकसभा क्षेत्र के होडल की SDM भी रह चुकी हैं.
अवैध निर्माणों के खिलाफ काफी सख्त हैं अनीता यादव
अनीता यादव को अवैध निर्माणों की दुश्मन कहा जाता है, फरीदाबाद में सैकड़ों अवैध निर्माण हैं, पिछले दिनों से हमारी मीडिया टीम फरीदाबाद में अवैध खनन और अवैध निर्माणों का मुद्दा उठाती रही है जिसपर खट्टर सरकार ने ध्यान दिया और अनीता यादव जैसे सख्त ऑफिसर को MCF का कमिश्नर बनाकर भेज दिया, अब देखते हैं कि फरीदाबाद के अवैध निर्माणों को अनीता यादव तुडवा पाती हैं या भू-माफियाओं के आगे घुटने टेक देंगी.
Please Leave a News Review