बॉलीवुड नाइट में बॉलीवुड के किरदार में नज़र आई महिलाएं

Faridabad/Atulyaloktantra News : नववर्ष के उपलक्ष्य में महिलाओं ने बॉलीवुड नाइट का आयोजन किया और जमकर मस्ती की। कार्यक्रम का आयोजन सेक्टर-16 स्थित मिलन होटल में किया गया। अपना संगीत और नृत्य इंस्टीट्यूट चला रही अंशु शर्मा ने इस कार्यक्रम को आयोजित किया, जिसमें शहर के विभिन्न क्षेत्रों से आई लगभग 60 महिलाओं ने हिस्सा लिया। कार्यक्रम का आयोजन विशेषकर प्रतिभावान महिलाओं को प्रोत्साहित करने के लिए किया गया। नववर्ष के उपलक्ष्य में ‘बॉलीवुड नाइट, का आयोजन किया गया।

जिसमें सभी महिलाएं बॉलीवुड के किरदार के रूप में आई और अपनी अपनी कलाओं का प्रदर्शन किया। इस अवसर पर बॉलीवुड थीम पर फैशन शो का आयोजन किया गया, जिसमें तीन राउंड हुए। प्रथम राउंड में कैटवॉक, द्वितीय राउंड टैलेंट राउंड और तीसरा राउंड सवाल-जवाब का था। कार्यक्रम में श्रीमती मेसी और योगिता मेहरा ने जज की भुमिका निभाई। विजेता रही सोनू प्रथम, रितु द्वितीय और कोमल रितेश तीसरे स्थान पर रही।

इसके अतिरिक्त नेहा और कमल को एप्रीशिएशन अवॉर्ड से सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि श्रीमती हरप्रीत कौर ने सभी महिलाओं को नववर्ष की बधाई दी और सफल आयोजन के लिए अंशु शर्मा को तहे दिल से धन्यवाद किया। बॉलीवुड नाइट से उत्साहित महिलाओं ने बताया इस कार्यक्रम के माध्यम से उन्हें अपनी प्रतिभाओं को प्रदर्शित करने के लिए मौका मिला और वो चाहेंगी कि भविष्य में ऐसे कार्यक्रम होते रहने चाहिए। इस कार्यक्रम में दीपाली मित्तल, अंजू चौहान, वीनिता धनखड़, मीनाक्षी शर्मा, निधि पुरी, प्रतिभा पाराशर, मीनू, सीमा कौशिक, सीतू डुडेजा, नेहा एवं खुशबु सहित अनेक महिलाओं ने जमकर आनंद लिया।

Deepak Sharma
इस न्यूज़ पोर्टल अतुल्यलोकतंत्र न्यूज़ .कॉम का आरम्भ 2015 में हुआ था। इसके मुख्य संपादक पत्रकार दीपक शर्मा हैं ,उन्होंने अपने समाचार पत्र अतुल्यलोकतंत्र को भी 2016 फ़रवरी में आरम्भ किया था। भारत सरकार के सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय से इस नाम को मान्यता जनवरी 2016 में ही मिल गई थी । आज के वक्त की आवाज सोशल मीडिया के महत्व को समझते हुए ही ऑनलाईन न्यूज़ वेब चैनल/पोर्टल को उन्होंने आरंभ किया। दीपक कुमार शर्मा की शैक्षणिक योग्यता B. A,(राजनीति शास्त्र),MBA (मार्किटिंग), एवं वे मानव अधिकार (Human Rights) से भी स्नातकोत्तर हैं। दीपक शर्मा लेखन के क्षेत्र में कई वर्षों से सक्रिय हैं। लेखन के साथ साथ वे समाजसेवा व राजनीति में भी सक्रिय रहे। मौजूदा समय में वे सिर्फ पत्रकारिता व समाजसेवी के तौर पर कार्य कर रहे हैं। अतुल्यलोकतंत्र मीडिया का मुख्य उद्देश्य राष्ट्रीय सरोकारों से परिपूर्ण पत्रकारिता है व उस दिशा में यह मीडिया हाउस कार्य कर रहा है। वैसे भविष्य को लेकर अतुल्यलोकतंत्र की कई योजनाएं हैं।

Atulya Loktantra Video