Faridabad/Atulya Loktantra : नगर निगम सदन की बैठक आज निगम कमिश्नर के फरीदाबाद से बाहर होने के कारण स्थगित हो गई। तमाम पार्षद समय से नगर निगम पहुंचे थे लेकिन बैठक की तिथि टाल दी गई।
बैठक में पहुंचे बल्लबगढ़ के पार्षद दीपक चौधरी ने निगम सदन की बैठक में पहुंचे सभी अधिकारियों को मास्क वितरित करते हुए कहा कि फरीदाबाद देश का सबसे प्रदूषित शहर का तमगा पा चुका है इसलिए आप लोग मास्क पहने और प्रदूषण से बचें। उन्होंने निगम अधिकारीयों पर व्यंग भी कसा।
दीपक ने फरीदाबाद को प्रदूषित करने वाले अधिकारियों को बधाई भी दी। दीपक चौधरी ने कहा कि शहर में गंदगी के कारण फरीदाबाद सबसे प्रदूषित शहर बना।
उन्होंने शहर की जनता के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है और निगम कमिश्नर के बारे में दीपक चौधरी ने कहा कि निगम कमिश्नर सरकार की ताबूत में आखिऱी कील ठोंकने का काम कर रहे हैं।
Please Leave a News Review