रेलवे पार्ट्स बनाने वाली कंपनी में लगी आग, लाखों का नुकसान

Faridabad/Atulya Loktantra : सेक्टर-24 स्थित पंजाब रोलिंग कंपनी में अचानक सुबह होते ही आग लग गई, यह आग कंपनी के आयल टैंक में लगी, छोटी सी आग ने धीरे-धीरे भीषण आग का रूप ले लिया।

सूचना मिलने पर दमकल विभाग की गाडियां मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाने की कोशिश की गई, घंटों कडी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया। गनीमत रही कि इस हादसे में किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं हैं मगर लाखों रूपये का नुक्सान जरूर बताया जा रहा है। हलांकि आग लगने के कारणों का पता नहीं लग पाया है।

धूं-धूं करके निकलती हुई दिखाई दे रही ये आग की लपटों की तस्वीरें फरीदाबाद सेक्टर-24 स्थित पंजाब रोलिंग कंपनी की है, जहां सुबह कंपनी में कार्य शुरू करते ही कंपनी के आॅयल टैंक में आग लग गई। आग की चिंगारी ने जल्द ही बडा रूप ले लिया और पूरी कंपनी में फैैल गई।

कर्मचारियों ने आनन-फानन में दमकल विभाग को सूचित किया, सूचना मिलते ही बल्लभगढ, एनआईटी और बडखल क्षेेत्र की तीन गाडियां मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाने की कोशिश की गई, कुछ ही देर में दमकल विभाग ने आग पर काबू पा लिया। मिली जानकारी के अनुसार इस हादसे में किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं हैं, मगर आग ने लाखों रूपये का नुक्सान कर दिया है। बता दें कि पंजाब रोलिंग कंपनी रेलवे के पार्टस बनाती है, जिन्हें आॅयल टैंकों में पकाया जाता है और मजबूत करने के बाद ही आगे भेजा जाता है।

Deepak Sharma
इस न्यूज़ पोर्टल अतुल्यलोकतंत्र न्यूज़ .कॉम का आरम्भ 2015 में हुआ था। इसके मुख्य संपादक पत्रकार दीपक शर्मा हैं ,उन्होंने अपने समाचार पत्र अतुल्यलोकतंत्र को भी 2016 फ़रवरी में आरम्भ किया था। भारत सरकार के सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय से इस नाम को मान्यता जनवरी 2016 में ही मिल गई थी । आज के वक्त की आवाज सोशल मीडिया के महत्व को समझते हुए ही ऑनलाईन न्यूज़ वेब चैनल/पोर्टल को उन्होंने आरंभ किया। दीपक कुमार शर्मा की शैक्षणिक योग्यता B. A,(राजनीति शास्त्र),MBA (मार्किटिंग), एवं वे मानव अधिकार (Human Rights) से भी स्नातकोत्तर हैं। दीपक शर्मा लेखन के क्षेत्र में कई वर्षों से सक्रिय हैं। लेखन के साथ साथ वे समाजसेवा व राजनीति में भी सक्रिय रहे। मौजूदा समय में वे सिर्फ पत्रकारिता व समाजसेवी के तौर पर कार्य कर रहे हैं। अतुल्यलोकतंत्र मीडिया का मुख्य उद्देश्य राष्ट्रीय सरोकारों से परिपूर्ण पत्रकारिता है व उस दिशा में यह मीडिया हाउस कार्य कर रहा है। वैसे भविष्य को लेकर अतुल्यलोकतंत्र की कई योजनाएं हैं।

Atulya Loktantra Video