गरीबों के लिए वस्त्र वितरण कार्यक्रम का आयोजन 

Faridabad/Atulyaloktantra  News  : हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी सर्दियों के मौसम में आश्रम कंत दर्शन दरबार द्वारा निशुल्क कम्बल वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। उक्त जानकारी दते हुए प्रधान दास चन्द्रमोहन ने बताया कि कंबल वितरण कार्यकम के आयोजक महाराज दर्शन दास चेरिटेबल ट्रस्ट, आश्रम कंत दर्शन दरबार के द्वारा हर वर्ष किया जाता है।
उन्होने बताया कि इस कार्य को करने में इस मौके पर बाबा धर्मदास जी, बाबा गुरूदत्ता मल जी, दास चन्द्रमोहन, दास हजारी, दास जुगल किशोर, दास संदीप, दास सतीश, दास मनोज, दास अजमेर, दास पंकज, दास गजेन्द्र, दास विक्रम सहित  भारी संख्या में सेवादार अपनी सेवा दी।
उन्होंने कहा कि समाजसेवा से बड़ा कोई कार्य नही है और ऐसी सर्दी में जिन लोगों के पास सर्दी से बचने का कोई साधन नहीं है उन्हें कंबल आदि मिल जाये तो इससे बडा पुण्य का कार्य क्या हो सकता है उन्होंने आम जन से भी अपील की हैकि वह समाजसेवा के कार्यो में आगे आये ताकि मजदूर, असहाय व गरीब वर्ग के लोगों को लाभ मिल सके।
Deepak Sharma
इस न्यूज़ पोर्टल अतुल्यलोकतंत्र न्यूज़ .कॉम का आरम्भ 2015 में हुआ था। इसके मुख्य संपादक पत्रकार दीपक शर्मा हैं ,उन्होंने अपने समाचार पत्र अतुल्यलोकतंत्र को भी 2016 फ़रवरी में आरम्भ किया था। भारत सरकार के सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय से इस नाम को मान्यता जनवरी 2016 में ही मिल गई थी । आज के वक्त की आवाज सोशल मीडिया के महत्व को समझते हुए ही ऑनलाईन न्यूज़ वेब चैनल/पोर्टल को उन्होंने आरंभ किया। दीपक कुमार शर्मा की शैक्षणिक योग्यता B. A,(राजनीति शास्त्र),MBA (मार्किटिंग), एवं वे मानव अधिकार (Human Rights) से भी स्नातकोत्तर हैं। दीपक शर्मा लेखन के क्षेत्र में कई वर्षों से सक्रिय हैं। लेखन के साथ साथ वे समाजसेवा व राजनीति में भी सक्रिय रहे। मौजूदा समय में वे सिर्फ पत्रकारिता व समाजसेवी के तौर पर कार्य कर रहे हैं। अतुल्यलोकतंत्र मीडिया का मुख्य उद्देश्य राष्ट्रीय सरोकारों से परिपूर्ण पत्रकारिता है व उस दिशा में यह मीडिया हाउस कार्य कर रहा है। वैसे भविष्य को लेकर अतुल्यलोकतंत्र की कई योजनाएं हैं।

Atulya Loktantra Video