Faridabad/Atulyaloktantra News : हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी सर्दियों के मौसम में आश्रम कंत दर्शन दरबार द्वारा निशुल्क कम्बल वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। उक्त जानकारी दते हुए प्रधान दास चन्द्रमोहन ने बताया कि कंबल वितरण कार्यकम के आयोजक महाराज दर्शन दास चेरिटेबल ट्रस्ट, आश्रम कंत दर्शन दरबार के द्वारा हर वर्ष किया जाता है।
उन्होने बताया कि इस कार्य को करने में इस मौके पर बाबा धर्मदास जी, बाबा गुरूदत्ता मल जी, दास चन्द्रमोहन, दास हजारी, दास जुगल किशोर, दास संदीप, दास सतीश, दास मनोज, दास अजमेर, दास पंकज, दास गजेन्द्र, दास विक्रम सहित भारी संख्या में सेवादार अपनी सेवा दी।
उन्होंने कहा कि समाजसेवा से बड़ा कोई कार्य नही है और ऐसी सर्दी में जिन लोगों के पास सर्दी से बचने का कोई साधन नहीं है उन्हें कंबल आदि मिल जाये तो इससे बडा पुण्य का कार्य क्या हो सकता है उन्होंने आम जन से भी अपील की हैकि वह समाजसेवा के कार्यो में आगे आये ताकि मजदूर, असहाय व गरीब वर्ग के लोगों को लाभ मिल सके।
Please Leave a News Review