हरियाणा: भाजपा मंत्री ने प्रचार के दौरान कहा- बंदूक चाहिए, पैसा चाहिए…देने को तैयार हूं

Haryana/Alive News : हरियाणा सरकार में कैबिनेट मिनिस्टर और रोहतक से विधायक मनीष ग्रोवर कथित तौर पर जनता को बंदूक, पैसा और गनमैन की पेशकश कर विवादित में घिर गए हैं। ग्रोवर 16 दिसंबर को होने वाले नगर निगम चुनाव के लिए भाजपा उम्मीदवार के पक्ष में प्रचार करने के लिए पहुंचे थे।

पहरावर गांव में भाजपा उम्मीदवार मोनू देवी के पक्ष में चुनाव प्रचार करने पहुंचे तो जनता ने ग्रोवर से शिकायत की कि वार्ड में विरोधी उम्मीदवार बंदूक लहराकर लोगों के बीच डर पैदा कर रहा था। इस दौरान जनता को विश्वास दिलाते हुए भाजपा की राज्य सरकार में मंत्री मनीष ग्रोवर ने कहा कि विरोधी उम्मीदवार के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। ग्रोवर ने इस दौरान कथित तौर पर जनता से कहा कि वह अपनी हिफाजत के लिए हथियार रखें।

सभा को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा, ’16 तारीख की शाम तक आपको कोई कमी नहीं आने दूंगा। बंदूक चाहिए, गनमैन चाहिए, पैसा चाहिए… और कुछ चाहिए वो भी देने के तैयार हूं।’ इस दौरान लोगों ने उनके भाषण पर खूब तालियां पीटीं। हिंदुस्तान टाइम्स ने उनके इस बयान के लिए उनका पक्ष जानना चाहता तो उन्होंने कहा, ‘मेरे बयन का मतलब लोगों को गैर कानूनी हथियार सप्लाई करना नहीं था। बल्कि मैंने पुलिस सुरक्षा के लिए उन्हें आश्वासन दिया।

अगर उन्हें किसी ने धमकी दी तो मैं उन्हें पुलिस सुरक्षा मुहैया कराऊंगा। मैंने निजी तौर पर बंदूकधारी या गैरकानूनी हथियार देने की बात नहीं कही।’ हालांकि जब उनसे जनता को पैसे देने वाले बयान पर सवाल किया तो उन्होंने कहा, ‘मैंने चुनाव की तैयारी के लिए पैसे के संबंध में बात की, ना की किसी तरह की रिश्वत की बात कही।’

दूसरी तरफ विपक्ष ने कैबिनेट मिनिस्टर के बयान पर तीखी प्रतिक्रिया दी है। विपक्ष ने राज्य चुनाव आयोग से तुरंत मामले में दखल देकर ग्रोवर के चुनाव प्रचार पर रोक लगाने की भी मांग की है। कांग्रेस नेता और रोहतक से पूर्व विधायक भूषण बत्रा ने कहा कि इस तरह के भाषण देने का ग्रोवर का पिछला इतिहास रहा है। उन्होंने कहा, ‘जो उन्होंने कहा वो चुनाव आचार संहिता के खिलाफ है। उनके खिलाफ केस दर्ज होना चाहिए। हम राज्य चुनाव आयोग अपील करेंगे कि उनके खिलाफ एक्शन लिया जाए और किसी भी वार्ड में चुनाव प्रचार नहीं दिया जाए। उन्होंने सारी सीमाएं पार कर दीं।’

Deepak Sharma
इस न्यूज़ पोर्टल अतुल्यलोकतंत्र न्यूज़ .कॉम का आरम्भ 2015 में हुआ था। इसके मुख्य संपादक पत्रकार दीपक शर्मा हैं ,उन्होंने अपने समाचार पत्र अतुल्यलोकतंत्र को भी 2016 फ़रवरी में आरम्भ किया था। भारत सरकार के सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय से इस नाम को मान्यता जनवरी 2016 में ही मिल गई थी । आज के वक्त की आवाज सोशल मीडिया के महत्व को समझते हुए ही ऑनलाईन न्यूज़ वेब चैनल/पोर्टल को उन्होंने आरंभ किया। दीपक कुमार शर्मा की शैक्षणिक योग्यता B. A,(राजनीति शास्त्र),MBA (मार्किटिंग), एवं वे मानव अधिकार (Human Rights) से भी स्नातकोत्तर हैं। दीपक शर्मा लेखन के क्षेत्र में कई वर्षों से सक्रिय हैं। लेखन के साथ साथ वे समाजसेवा व राजनीति में भी सक्रिय रहे। मौजूदा समय में वे सिर्फ पत्रकारिता व समाजसेवी के तौर पर कार्य कर रहे हैं। अतुल्यलोकतंत्र मीडिया का मुख्य उद्देश्य राष्ट्रीय सरोकारों से परिपूर्ण पत्रकारिता है व उस दिशा में यह मीडिया हाउस कार्य कर रहा है। वैसे भविष्य को लेकर अतुल्यलोकतंत्र की कई योजनाएं हैं।

Atulya Loktantra Video