Chandigarh/Atulya Loktantra: हरियाणा पुलिस महानिदेशक बी.एस. संधू ने कहा है कि हरियाणा पुलिस हाऊसिंग कार्पोरेशन विभिन्न स्थानों और पुलिस लाइनों में 114 करोड़ 34 लाख की लागत से 29 पुलिस थानों के साथ-साथ पुलिसबल के लिए अन्य बुनियादी ढांचे का निर्माण कर रहा है।
इन पुलिस स्टेशनों के निर्माण से कर्मचारियों को बेहतर कार्यस्थल के साथ-साथ आधारभूत सुविधाएं भी उपलब्ध करवाई जा सकेंगी जिससे जवान आधिकारिक कत्र्तव्यों का निर्वहन और अधिक बेहतर ढंग से कर सकेंगे। उन्होंने कहा कि 62 करोड़ 52 लाख की लागत से पुलिस स्टेशनों का निर्माण कार्य किया जा रहा है, जबकि निगम की ओर से हॉस्टल और बैरकों के निर्माण पर 51 करोड 82 लाख खर्च किए जा रहे हैं।
उन्होंने कहाकि पुलिस के बुनियादी ढांचे के उन्नयन से आमजन के सक्रिय सहयोग के साथ प्रदेश की जनता और संपत्ति की सुरक्षा को सुनिश्चित करनेे में मदद मिल सकेगी। उन्होंने कहा कि हरियाणा पुलिस देशभर में सबसे बेहतर पुलिस बल के रूप में उभर कर सामने आई है।
Please Leave a News Review