भारतीय कंपनियों पर एक बार फिर विदेशी कंपनियां की नजर

New Delhi/Atulya Loktantra : भारतीय कंपनियों पर एक बार फिर विदेशी कंपनियां की नजर पड़ रही है। तभी तो दुनिया की सबसे बड़ी ई-कॉमर्स कंपनी अमेजन के सीईओ और दुनिया के सबसे अमीर शख्‍स जेफ बेजोस भारत के बिग बाजार पर अपनी नजर डाल रहे हैं। बिग बाजार, एफबीबी, फूड बाजार, ईजी डे, होमटाउन समेत कई रिटेल चेन और ब्रांड फ्यूचर ग्रुप के तहत आते हैं। फ्यूचर ग्रुप का मार्केट वैल्‍यू 26 हजार करोड़ से भी ज्‍यादा है।

वॉलमार्ट द्वारा Flipkart का अधिग्रहण करने के बाद अमेजन और फ्यूचर ग्रुप के बीच यह समझौता काफी अहम माना जा रहा है। हालांकि अमेजन कंपनी फॉरेन पोर्टफोलियो इंवेस्‍टर रूट के तहत फ्यूचर ग्रुप में सिर्फ 9.5 प्रतिशत स्‍टेक खरीदने की तैयारी में हैं। उम्‍मीद है कि दोनों कंपनियां जल्‍द ही इस एग्रीमेंट को फाइनल कर देंगी और दिसंबर में इसकी घोषणा कर दी जाएगी।

इसके बाद भविष्‍य में अमेजन FRL का टेकओवर करने के बारे में भी सोच सकती है। बता दें फ्यूचर ग्रुप की मार्केट वैल्‍यू 26,648.69 करोड़ रुपए है। इस साल जुलाई से सितंबर के बीच कंपनी ने 4,928.69 करोड़ रुपए का कारोबार किया है और इसमें नेट प्रॉफिट 175.10 करोड़ रुपए रहा है।

एफएमसीजी फूड, फैशन और फुटवियर में कंपनी के 80 ब्रॉडंस हैं और कंपनी की 50 प्रतिशत सेल्‍स रिटेल नेटवर्क से होती है। अरुणांचल प्रदेश को छोड़कर देश के 355 शहरों में फ्यूचर ग्रुप के 1,123 स्‍टोर्स हैं।

Deepak Sharma
इस न्यूज़ पोर्टल अतुल्यलोकतंत्र न्यूज़ .कॉम का आरम्भ 2015 में हुआ था। इसके मुख्य संपादक पत्रकार दीपक शर्मा हैं ,उन्होंने अपने समाचार पत्र अतुल्यलोकतंत्र को भी 2016 फ़रवरी में आरम्भ किया था। भारत सरकार के सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय से इस नाम को मान्यता जनवरी 2016 में ही मिल गई थी । आज के वक्त की आवाज सोशल मीडिया के महत्व को समझते हुए ही ऑनलाईन न्यूज़ वेब चैनल/पोर्टल को उन्होंने आरंभ किया। दीपक कुमार शर्मा की शैक्षणिक योग्यता B. A,(राजनीति शास्त्र),MBA (मार्किटिंग), एवं वे मानव अधिकार (Human Rights) से भी स्नातकोत्तर हैं। दीपक शर्मा लेखन के क्षेत्र में कई वर्षों से सक्रिय हैं। लेखन के साथ साथ वे समाजसेवा व राजनीति में भी सक्रिय रहे। मौजूदा समय में वे सिर्फ पत्रकारिता व समाजसेवी के तौर पर कार्य कर रहे हैं। अतुल्यलोकतंत्र मीडिया का मुख्य उद्देश्य राष्ट्रीय सरोकारों से परिपूर्ण पत्रकारिता है व उस दिशा में यह मीडिया हाउस कार्य कर रहा है। वैसे भविष्य को लेकर अतुल्यलोकतंत्र की कई योजनाएं हैं।

Atulya Loktantra Video