New Delhi/Atulya Loktantra : दिल्ली के सरकारी स्कूलों में 2019 से नौंवी व 12 वीं कक्षा के छात्र इंटरप्रिंयोरशिप की पढ़ाई भी करेंगे। दिल्ली सरकार 2019 सत्र से स्कूलों में नौंवी व 12वीं कक्षा में इंटरप्रिंयोरशिप पाठ्यक्रम भी शामिल करने जा रही है। इसका मकसद स्कूली शिक्षा में अन्य विषयों की पढ़ाई के साथ-साथ छात्रों को रोजगार से जोड़ने व शुरू करने में दक्ष करना है।
उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने मंगलवार को एक कार्यक्रम में इसकी जानकारी दी। उन्होंने कहा कि इस योजना का मकसद है कि छात्रों को स्कूली शिक्षा में इस काबिल बना दिया जाए कि वे ग्रेजुएशन के बाद नौकरी मांगने नहीं, बल्कि देने वाले हों।
दिल्ली सरकारी स्कूली शिक्षा को बोझ नहीं, बल्कि नया सीखने पर जोर दे रही है। इंटरप्रियोरशिप पाठ्यक्रम में चार मुख्य बिंदूओं पर आधारित होगा। इसमें पहला पढ़ाई के छात्रों को केस स्ट्डी व कहानियों के माध्यम से प्रेरित करना, रिसर्च के माध्यम से शिक्षित करना, स्थानीय कम्यूनिटी से जोड़ना व इनोवेशन प्रोजेक्ट में मदद करना शामिल रहेगा।
Please Leave a News Review