Faridabad/Atulyaloktantra News : सेक्टर-21 बी स्थित जीवा पब्लिक स्कूल मेें शनिवार को विद्यालय के पीटीएम के दौरान छात्रों ने विज्ञान क्षेत्र में अपनी उपलब्धियों को दर्शाया। छात्रों ने अनेक उपयोगी प्रोजेक्ट स्वयं बनायेएवं उनका प्रदर्शनभी किया।वहीं छात्रों ने अंग्रेज़ी भाषा का भी वर्किंग मॉडल तैयार किया जो अपने आप में अद्ïभुत था।
अभिभावक अपने बच्चों द्वारा निर्मित इन प्रोजेक्टस को देखकर अति प्रसन्न हुए। वहीं छात्रों ने भाषा का सुंदर प्रयोग किया और लाईब्रेरी एक्टिविटी के माध्यम से सुंदर, रोचक एवं ज्ञानवर्धक कहानियों को स्वयं निर्माण किया। उन्हें बडे ही निराले तरीके से प्रस्तुत किया। विद्यालय के आर्ट एड क्राफ्ट की वस्तुओं को दर्शित किया गया।
विद्यालय के अध्यक्ष ऋषिपाल चौहान ने इस प्रदर्शनी का अवलोकन किया व बच्चों के इन अद्भुतप्रयासों व कल्पनाओं की बहुतप्रशंसा की। इस अवसर पर विद्यालय की अध्यक्षा चंद्रलता चौहान, प्रशासनि का मुक्ता सचदेव व प्रधानाचार्या देविना निगम भी उपस्थित थी।
Please Leave a News Review