Faridabad/Atulya Loktantra : अरावली की वादियों में बनी बड़वाली झील (खूनी झील) में डूबने से एक और मासूम की जान चली गई। खेल-खेल में 9 साल के मासूम वीरू को मौत ने कब अपनी तरफ खीच लिया उसे एहसास भी नहीं हुआ।
झील में पैर फिसलने से वीरू पानी में गिर गया और पानी में डूबने के कारण उसकी मौत हो गई। वीरू के शव को पोस्टमार्टम के लिए शहर के बादशाह खान अस्पताल में लाया गया है।
Please Leave a News Review