Bahadurgarh/Atulya Loktantra : प्रदेश में बदमाश इतने बेखौफ हो चुके हैं कि अब वे पुलिस की वर्दी पहन कर वारदातों को अंजाम दे रहे हैं। ताजा मामला बहादुरगढ के रोहद टोल प्लाजा से सामने अाया, जहां टोल पार करने के लिए पुलिस का फर्जी कार्ड दिखाकर टोल पार करने की कोशिश की इस कार्ड पर रोहतक आईजी संदीप खिरवार की फ़ोटो लगा रखी थी। टोल के सुरक्षा इंचार्ज ने कॉलर पर लगे काले बैज से पहचान लिया कि युवक झूठा है, इससे पहले की उसे पकड़ा जाता। अारोपी गाड़ी को वापस दिल्ली की ओर भगा ले गया।
बताया जा रहा है कि दिल्ली की ओर से आये क्रेटा गाड़ी सवार युवक ने फ़र्ज़ी पहचान पत्र टोल पर दिखाया था। हालांकि यह पूरी घटना वहां लगे सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गई।बताया जाता है कि रोहद टोल पर हर रोज 50 से ज्यादा फ़र्ज़ी आईडी पकड़ी जा रही है। जिसके बाद अब पुलिस को शिकायत दी गई है। अब देखना होगा कि प्ररशासन द्वाका क्या कदम उटाया जाता है।
Please Leave a News Review