ममता वाधवा ‘Exemplary Leadership Award’ से सम्मानित

Faridabad/Atulyaloktantra News :  मानव रचना इंटरनेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ रिसर्च एंड स्टडीज को आठवें इंटरनेशनल ह्यूमन राइट्स अवॉर्ड्स 2018 में  मोस्ट इनोवेटिव यूनिवर्सिटी इन रिसर्च एंड स्टडीज अवॉर्ड से सम्मानित किया गया। यह अवॉर्ड्स ऑफ इंडिया काउंसिल ऑफ ह्यूमन राइट्स, लिबर्टीज और सोशल जस्टिस (AICHLS) की ओर से आयोजित किए गए थे।

इस दौरान एमआरआईआईआरएस के वीसी डॉ. एनसी वाधवा ने कहा, मानव रचना हमेशा से ही रिसर्च और इनोवेशन पर जोर देता है।  हमारे पास 4300 इंटरनेशनल/नेशनल जर्नल और कॉन्फ्रेंस रिसर्च पेपर्स हैं। कैंपस में दाइकिन, सूकैम, मित्सुबिशि, सैप, होंडा, रिलाइंस जीयो और स्काइ टेस्टर की ओर से एक्सीलेंस सेंटर्स स्थापित किए गए हैं, ताकि छात्र अपनी रिसर्च स्किल्स को और निखार सकें।

 

इस मौके पर महाराष्ट्र के पूर्व गृह सचिव और एडिश्नल चीफ सेक्रेट्री डॉ. अमिताभ राजन (आईएएस), हिंदी लेखक अशोक चक्रधर और आल इंडिया काउंसिल ऑफ ह्यूमन राइट्स के चेयर मैन और एड्वोकेट डॉ. एंथनी राजू की ओर से फरीदाबाद सेक्टर-14 स्थित मानव रचना इंटरनेशनल स्कूल की प्रिंसिपल ममता वाधवा को ‘Exemplary Leadership Award’ से सम्मानित किया गया।

 

Deepak Sharma
इस न्यूज़ पोर्टल अतुल्यलोकतंत्र न्यूज़ .कॉम का आरम्भ 2015 में हुआ था। इसके मुख्य संपादक पत्रकार दीपक शर्मा हैं ,उन्होंने अपने समाचार पत्र अतुल्यलोकतंत्र को भी 2016 फ़रवरी में आरम्भ किया था। भारत सरकार के सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय से इस नाम को मान्यता जनवरी 2016 में ही मिल गई थी । आज के वक्त की आवाज सोशल मीडिया के महत्व को समझते हुए ही ऑनलाईन न्यूज़ वेब चैनल/पोर्टल को उन्होंने आरंभ किया। दीपक कुमार शर्मा की शैक्षणिक योग्यता B. A,(राजनीति शास्त्र),MBA (मार्किटिंग), एवं वे मानव अधिकार (Human Rights) से भी स्नातकोत्तर हैं। दीपक शर्मा लेखन के क्षेत्र में कई वर्षों से सक्रिय हैं। लेखन के साथ साथ वे समाजसेवा व राजनीति में भी सक्रिय रहे। मौजूदा समय में वे सिर्फ पत्रकारिता व समाजसेवी के तौर पर कार्य कर रहे हैं। अतुल्यलोकतंत्र मीडिया का मुख्य उद्देश्य राष्ट्रीय सरोकारों से परिपूर्ण पत्रकारिता है व उस दिशा में यह मीडिया हाउस कार्य कर रहा है। वैसे भविष्य को लेकर अतुल्यलोकतंत्र की कई योजनाएं हैं।

Atulya Loktantra Video