Faridabad/Atulyaloktantra News : मानव रचना इंटरनेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ रिसर्च एंड स्टडीज को आठवें इंटरनेशनल ह्यूमन राइट्स अवॉर्ड्स 2018 में मोस्ट इनोवेटिव यूनिवर्सिटी इन रिसर्च एंड स्टडीज अवॉर्ड से सम्मानित किया गया। यह अवॉर्ड्स ऑफ इंडिया काउंसिल ऑफ ह्यूमन राइट्स, लिबर्टीज और सोशल जस्टिस (AICHLS) की ओर से आयोजित किए गए थे।
इस दौरान एमआरआईआईआरएस के वीसी डॉ. एनसी वाधवा ने कहा, मानव रचना हमेशा से ही रिसर्च और इनोवेशन पर जोर देता है। हमारे पास 4300 इंटरनेशनल/नेशनल जर्नल और कॉन्फ्रेंस रिसर्च पेपर्स हैं। कैंपस में दाइकिन, सूकैम, मित्सुबिशि, सैप, होंडा, रिलाइंस जीयो और स्काइ टेस्टर की ओर से एक्सीलेंस सेंटर्स स्थापित किए गए हैं, ताकि छात्र अपनी रिसर्च स्किल्स को और निखार सकें।
इस मौके पर महाराष्ट्र के पूर्व गृह सचिव और एडिश्नल चीफ सेक्रेट्री डॉ. अमिताभ राजन (आईएएस), हिंदी लेखक अशोक चक्रधर और आल इंडिया काउंसिल ऑफ ह्यूमन राइट्स के चेयर मैन और एड्वोकेट डॉ. एंथनी राजू की ओर से फरीदाबाद सेक्टर-14 स्थित मानव रचना इंटरनेशनल स्कूल की प्रिंसिपल ममता वाधवा को ‘Exemplary Leadership Award’ से सम्मानित किया गया।
Please Leave a News Review