लोकसभा चुनाव से पहले अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी को बड़ा तोहफा दे सकते हैं PM मोदी

Sultanpur/Atulya Loktantra : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लोकसभा चुनाव से पहले अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी को एक बड़ा तोहफा दे सकते हैं। मुम्बई-अहमदाबाद की तरह पहले चरण में दिल्ली से वाराणसी तक हाईस्पीड ट्रेन मिलने की प्रबल संभावना है जिसे दूसरे चरण में इस बढ़ाकर कोलकोता तक किया जाना प्रस्तावित है। केन्द्र सरकार की इस महत्वाकांक्षी परियोजना के लिए सर्वेक्षण समेत अन्य जरूरी कार्रवाई पूरी की जा चुकी है जबकि मार्च के पहले इसकी विधिवत घोषणा हो सकती है।

रेल विभाग के अधिकृत सूत्रों ने बताया कि मुम्बई से अहमदाबाद के लिए प्रस्तावित हाईस्पीड ट्रेन जापान अपनी तकनीक पर बना रहा है जबकि दिल्ली कोलकाता के बीच हाइस्पीड ट्रेन का जिम्मा स्पेन की कंपनी को दिया गया है। दिल्ली कोलकाता के बीच की इस परियोजना को अन्य 2 देशों के तकनीकी मानकों पर परखा गया है। नई रेलवे लाइन और ट्रेन की घोषणा के लिए सभी प्रकार के सर्वेक्षण और प्रस्तावों को केन्द्र सरकार को सौंपा जा चुका है जिसका शिलान्यास भी मार्च के पहले किया जा सकता है।

सूत्रों ने बताया कि दिल्ली से कोलकाता तक प्रस्तावित इस ट्रेन के संचालन का कार्य 2 चरणों में पूरा किया जाएगा। पहले चरण के कार्य का शिलान्यास लोकसभा चुनाव की घोषणा से पहले किया जा सकता है। इसका काम 3 वर्ष में पूरा होगा। इसके बाद आगे का काम दूसरे चरण में पूरा किया जाएगा। उन्होने बताया कि हाईस्पीड ट्रेन को दिल्ली से कोलकोता तक बहुत कम ठहराव दिए गए हैं। दिल्ली से चलकर यह ट्रेन गृहमंत्री राजनाथ सिंह के निवार्चन क्षेत्र एवं उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ और फिर सुलतानपुर रूककर वाराणसी पहुंचेगी।

Deepak Sharma
इस न्यूज़ पोर्टल अतुल्यलोकतंत्र न्यूज़ .कॉम का आरम्भ 2015 में हुआ था। इसके मुख्य संपादक पत्रकार दीपक शर्मा हैं ,उन्होंने अपने समाचार पत्र अतुल्यलोकतंत्र को भी 2016 फ़रवरी में आरम्भ किया था। भारत सरकार के सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय से इस नाम को मान्यता जनवरी 2016 में ही मिल गई थी । आज के वक्त की आवाज सोशल मीडिया के महत्व को समझते हुए ही ऑनलाईन न्यूज़ वेब चैनल/पोर्टल को उन्होंने आरंभ किया। दीपक कुमार शर्मा की शैक्षणिक योग्यता B. A,(राजनीति शास्त्र),MBA (मार्किटिंग), एवं वे मानव अधिकार (Human Rights) से भी स्नातकोत्तर हैं। दीपक शर्मा लेखन के क्षेत्र में कई वर्षों से सक्रिय हैं। लेखन के साथ साथ वे समाजसेवा व राजनीति में भी सक्रिय रहे। मौजूदा समय में वे सिर्फ पत्रकारिता व समाजसेवी के तौर पर कार्य कर रहे हैं। अतुल्यलोकतंत्र मीडिया का मुख्य उद्देश्य राष्ट्रीय सरोकारों से परिपूर्ण पत्रकारिता है व उस दिशा में यह मीडिया हाउस कार्य कर रहा है। वैसे भविष्य को लेकर अतुल्यलोकतंत्र की कई योजनाएं हैं।

Atulya Loktantra Video