परिजनों ने रक्तदान कर दी पिता को श्रद्धांजलि

Palwal/Atulyaloktantra News : जहां समाजसेवी सुरेश चन्द गोयल के निधन के बाद उनकी इच्छानुसार परिजनों ने उनके नेत्रदान किये, वही परिजनों ने तेहरवी से पूर्व एक अनूठी पहल की और पलवल डोनर्स क्लब ज्योतिपुंज की मदद से रक्तदान करके अपने पिता को श्रद्धांजलि दी। पलवल डोनर्स क्लब ज्योतिपुंज के मुख्य संयोजक आर्यवीर लॉयन विकास मित्तल ने बताया उनके बेटों और परिजनों समेत कुल 10 लोगों ने रक्तदान कर मिसाल पेश की। बेटों ने बताया कि रक्तदान महादान है। इससे बड़ा कोई दान नहीं है।

हम इससे किसी को जीवन दान दे सकते हैं। पिताजी हमेशा यही सीख देते थे। और हमेशा हम भाइयों को इसके लिए प्रेरित करते रहते थे, पिता की इसी सीख को हमने जीवन में उतारा व प्रेरणा ली और पलवल डोनर्स क्लब ज्योतिपुंज की मदद से स्वैच्छिक रक्तदान शिविर आयोजित किया। इस अवसर पर समाजसेवी डा. हरेन्द्र पाल राणा, अधिवक्ता जे एस दलाल,महावीर इंटरनेशनल पलवल उड़ान की चेयरपर्सन वीरा अल्पना मित्तल, डा. गरिमा मंगला आदि ने सभी रक्तदाताओं को प्रोत्साहित किया।

इस मौके पर राजीव गोयल और सुरभि गोयल, योगेन्द्र अग्रवाल और मोनिका अग्रवाल, उमेश गोयल और कल्पना गोयल के साथ साथ रवि नारायण गोयल, इन्द्रजीत गोयल, निवास गोयल , मीना, रुद्र नारायण मित्तल, आशा, सचिन, सोनु, योगेश आदि उपस्थित रहे।

Deepak Sharma
इस न्यूज़ पोर्टल अतुल्यलोकतंत्र न्यूज़ .कॉम का आरम्भ 2015 में हुआ था। इसके मुख्य संपादक पत्रकार दीपक शर्मा हैं ,उन्होंने अपने समाचार पत्र अतुल्यलोकतंत्र को भी 2016 फ़रवरी में आरम्भ किया था। भारत सरकार के सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय से इस नाम को मान्यता जनवरी 2016 में ही मिल गई थी । आज के वक्त की आवाज सोशल मीडिया के महत्व को समझते हुए ही ऑनलाईन न्यूज़ वेब चैनल/पोर्टल को उन्होंने आरंभ किया। दीपक कुमार शर्मा की शैक्षणिक योग्यता B. A,(राजनीति शास्त्र),MBA (मार्किटिंग), एवं वे मानव अधिकार (Human Rights) से भी स्नातकोत्तर हैं। दीपक शर्मा लेखन के क्षेत्र में कई वर्षों से सक्रिय हैं। लेखन के साथ साथ वे समाजसेवा व राजनीति में भी सक्रिय रहे। मौजूदा समय में वे सिर्फ पत्रकारिता व समाजसेवी के तौर पर कार्य कर रहे हैं। अतुल्यलोकतंत्र मीडिया का मुख्य उद्देश्य राष्ट्रीय सरोकारों से परिपूर्ण पत्रकारिता है व उस दिशा में यह मीडिया हाउस कार्य कर रहा है। वैसे भविष्य को लेकर अतुल्यलोकतंत्र की कई योजनाएं हैं।

Atulya Loktantra Video