Palwal/Atulyaloktantra News : जहां समाजसेवी सुरेश चन्द गोयल के निधन के बाद उनकी इच्छानुसार परिजनों ने उनके नेत्रदान किये, वही परिजनों ने तेहरवी से पूर्व एक अनूठी पहल की और पलवल डोनर्स क्लब ज्योतिपुंज की मदद से रक्तदान करके अपने पिता को श्रद्धांजलि दी। पलवल डोनर्स क्लब ज्योतिपुंज के मुख्य संयोजक आर्यवीर लॉयन विकास मित्तल ने बताया उनके बेटों और परिजनों समेत कुल 10 लोगों ने रक्तदान कर मिसाल पेश की। बेटों ने बताया कि रक्तदान महादान है। इससे बड़ा कोई दान नहीं है।
हम इससे किसी को जीवन दान दे सकते हैं। पिताजी हमेशा यही सीख देते थे। और हमेशा हम भाइयों को इसके लिए प्रेरित करते रहते थे, पिता की इसी सीख को हमने जीवन में उतारा व प्रेरणा ली और पलवल डोनर्स क्लब ज्योतिपुंज की मदद से स्वैच्छिक रक्तदान शिविर आयोजित किया। इस अवसर पर समाजसेवी डा. हरेन्द्र पाल राणा, अधिवक्ता जे एस दलाल,महावीर इंटरनेशनल पलवल उड़ान की चेयरपर्सन वीरा अल्पना मित्तल, डा. गरिमा मंगला आदि ने सभी रक्तदाताओं को प्रोत्साहित किया।
इस मौके पर राजीव गोयल और सुरभि गोयल, योगेन्द्र अग्रवाल और मोनिका अग्रवाल, उमेश गोयल और कल्पना गोयल के साथ साथ रवि नारायण गोयल, इन्द्रजीत गोयल, निवास गोयल , मीना, रुद्र नारायण मित्तल, आशा, सचिन, सोनु, योगेश आदि उपस्थित रहे।
Please Leave a News Review