लोगों के दिलो में जिन्दा है अंबेडकर : ललित नागर

Faridabad/Atulya Loktantra : भारत रत्न बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर का बलिदान दिवस गुरुवार को कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने महापरिनिर्वाण दिवस के रुप में मनाया। इस दौरान भीम बस्ती सेक्टर-18 के पार्क में एक समारोह का आयोजन कर बाबा साहेब को याद किया गया। कार्यक्रम का आयोजन युवा संगठन भीम बस्ती द्वारा किया गया। समारोह में मुख्यातिथि के रुप में तिगांव विधानसभा क्षेत्र के कांग्रेसी विधायक ललित नागर उपस्थित थे।

इस दौरान विधायक ललित नागर ने सर्वप्रथम डॉ. अंबेडकर की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित करते हुए नमन किया। उन्होंने कहा कि डॉ. भीमराव अंबेडकर दलित, पिछड़े व गरीबों के सच्चे मसीहा थे, वह ऐसी शख्सियत थे, जिन्होंने गरीब, दलित, पिछड़े वर्गाे के हकों को दिलाने के लिए संघर्ष किया और आज उनके आदर्शाे पर चलते हुए करोड़ों दलित, गरीब, पिछड़े परिवार उन्नति की ओर अग्रसर हो रहे है।

उन्होंने कहा कि बाबा साहेब दूरदर्शी एवं सकारात्मक सोच के व्यक्ति थे, जिन्हें कई भाषाओं का ज्ञान थे और उन्होंने गरीब, पिछडे व दलितों को उनके हक दिलाकर उन्हें समाज की मुख्य धारा से जोडऩे का काम किया यही कारण है कि अंबेडकर आज भी लोगों के दिलों में जिंदा है।

उन्होंने कहा कि सामाजिक भेदभाव के विरोध में कार्य करने वाले सबसे प्रभावशाली लोगों में से एक डॉ.भीमराव अंबेडकर भारतीय न्यायविद, अर्थशास्त्री, राजनेता और समाज सुधारक के नाम से जाने जाते है। इस मौके पर शिव कुमार, मोतीलाल, युद्धवीर झा, रामजीलाल, बाबूलाल रवि, सुरेंद्र, नीरज एडवोकेट, ललित, पुनीत, गौतम, दश्रन, त्रिवेंदी जी सहित अनेकों गणमान्य लोग मौजूद थे।

Deepak Sharma
इस न्यूज़ पोर्टल अतुल्यलोकतंत्र न्यूज़ .कॉम का आरम्भ 2015 में हुआ था। इसके मुख्य संपादक पत्रकार दीपक शर्मा हैं ,उन्होंने अपने समाचार पत्र अतुल्यलोकतंत्र को भी 2016 फ़रवरी में आरम्भ किया था। भारत सरकार के सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय से इस नाम को मान्यता जनवरी 2016 में ही मिल गई थी । आज के वक्त की आवाज सोशल मीडिया के महत्व को समझते हुए ही ऑनलाईन न्यूज़ वेब चैनल/पोर्टल को उन्होंने आरंभ किया। दीपक कुमार शर्मा की शैक्षणिक योग्यता B. A,(राजनीति शास्त्र),MBA (मार्किटिंग), एवं वे मानव अधिकार (Human Rights) से भी स्नातकोत्तर हैं। दीपक शर्मा लेखन के क्षेत्र में कई वर्षों से सक्रिय हैं। लेखन के साथ साथ वे समाजसेवा व राजनीति में भी सक्रिय रहे। मौजूदा समय में वे सिर्फ पत्रकारिता व समाजसेवी के तौर पर कार्य कर रहे हैं। अतुल्यलोकतंत्र मीडिया का मुख्य उद्देश्य राष्ट्रीय सरोकारों से परिपूर्ण पत्रकारिता है व उस दिशा में यह मीडिया हाउस कार्य कर रहा है। वैसे भविष्य को लेकर अतुल्यलोकतंत्र की कई योजनाएं हैं।

Atulya Loktantra Video