पुलिस पकडऩे में हुई नाकाम, आरोपी ने खुदको टीवी पर बताया बेगुनाह

U.P/Atuliyaloktantra News : उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर में गौकशी के शक में हुई हिंसा व बवाल में इंस्पेक्टर सुबोध कुमार सिंह समेत दो लोगों की हत्या मामले में पुलिस ने 88 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। इसमें 27 लोग नामजद हैं, जिसमें बजरंग दल के जिला संयोजक योगेश राज, भाजपा युवा मोर्चा सयाना के नगराध्यक्ष शिखर अग्रवाल और विहिप कार्यकर्ता उपेंद्र राघव को भी नामजद किया गया है।

अन्य आरोपी भी हिंदूवादी संगठनों से जुड़े बताए जा रहे हैं। पुलिस ने कुछ आरोपियों को गिरफ्तार किया है, लेकिन मुख्य आरोपी अभी भी फरार चल रहे हैं। योगेश ने जहां वीडियो जारी कर खुद को बेकसूर बताया है। वहीं, शिखर अग्रवाल ने भी मीडिया चैनल को इंटरव्यू दिया है। अन्य आरोपी अंडरग्राउंड हो चुके हैं। पुलिस मुख्य आरोपियों को गिरफ्तार करने में नाकाम रही है।

शिखर अग्रवाल ने एबीपी न्यूज से बात करते हुए कहा, हमने कोई हत्या नहीं कराई है। न हीं हमारा हत्या से कोई वास्ता है और न हीं हम इससे जुड़े हुए हैं। पहली बात ये है कि वह हत्या नहीं, बल्कि दुर्घटना है। जब इंस्पेक्टर साहब ने भीड़ को धमकी दी तो भीड़ उग्र होती चली गई। हमने और साथियों ने भीड़ को रोकने की पूरी कोशिश की, भीड़ नहीं रूक पाई। भीड़ जमा कैसे हुई सवाल पर अग्रवाल ने कहा, जब हमारी माताओं और बहनों का शोषण किया जाएगा, गाय काटी जाएगी, सरेआम काटी जाएगी, तो क्या तब भी हमारे लोग इक्_े न होंगे?

उस दिन की घटना के बारे में बताते हुए अग्रवाल ने आगे कहा, मैं नमक का कारोबार करता हूं। उस दिन ट्रक से सामान उतरवा रहा था। मेरे एक दोस्त का फोन आया कि गांव के महाव के जंगलों में गोकशी हो गई है। चलना जरूरी है। मैं अपनी टीम के साथ वहां पर पहुंचा। जहां अवशेष पड़े हुए थे, वहां पहुंचे। वहां करीब 80 लोग मौजूद थे। वहां इंस्पेक्टर सुबोध कुमार, सहित तहसीलदार व अन्य पुलिसकर्मी मौजूद थे। इसके बाद वहां ट्रैक्टर ट्रॉली आ गई। ग्रामीणों ने उसे ट्रॉली में रख दिया। हमने कहा कि अब थाने चलते हैं और प्राथमिकी दर्ज करवाते हैं।

सरेंडर करने की बात पर अग्रवाल ने कहा, मेरा पहला नैतिक दायित्व ये है कि मैं अपनी आत्मरक्षा करूं। अगर मैं जीवित ही न रहा तो नैतिक और अनैतिक क्या रहा? मेरी जान को खतरा है। पुलिस ने मेरा पूरा घर तोड़ दिया। मेरे वकीलों से मेरी बात चल रही है। मैं समय पर कोर्ट में सरेंडर करूंगा। वहां अपनी सारी बात कहूंगा। सीएम योगी आदित्यनाथ पर मेरा पूरा भरोसा है। मैं उनके पास तक अपनी बात पहुंचाउंगा।

Deepak Sharma
इस न्यूज़ पोर्टल अतुल्यलोकतंत्र न्यूज़ .कॉम का आरम्भ 2015 में हुआ था। इसके मुख्य संपादक पत्रकार दीपक शर्मा हैं ,उन्होंने अपने समाचार पत्र अतुल्यलोकतंत्र को भी 2016 फ़रवरी में आरम्भ किया था। भारत सरकार के सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय से इस नाम को मान्यता जनवरी 2016 में ही मिल गई थी । आज के वक्त की आवाज सोशल मीडिया के महत्व को समझते हुए ही ऑनलाईन न्यूज़ वेब चैनल/पोर्टल को उन्होंने आरंभ किया। दीपक कुमार शर्मा की शैक्षणिक योग्यता B. A,(राजनीति शास्त्र),MBA (मार्किटिंग), एवं वे मानव अधिकार (Human Rights) से भी स्नातकोत्तर हैं। दीपक शर्मा लेखन के क्षेत्र में कई वर्षों से सक्रिय हैं। लेखन के साथ साथ वे समाजसेवा व राजनीति में भी सक्रिय रहे। मौजूदा समय में वे सिर्फ पत्रकारिता व समाजसेवी के तौर पर कार्य कर रहे हैं। अतुल्यलोकतंत्र मीडिया का मुख्य उद्देश्य राष्ट्रीय सरोकारों से परिपूर्ण पत्रकारिता है व उस दिशा में यह मीडिया हाउस कार्य कर रहा है। वैसे भविष्य को लेकर अतुल्यलोकतंत्र की कई योजनाएं हैं।

Atulya Loktantra Video