राजकीय महाविद्यालय में हुआ शिविर का समापन

Faridabad/Atulyaloktantra News : राजकीय महाविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना ईकाई-1 एवं 2 का सात दिवसीय विशेष शिविर का समापन प्राचार्या डॉ. प्रीता कौशिक की अध्यक्षता में समपन्न हुआ। सर्वप्रथम फूल मालाओं,एवं स्वागत गीत से मुख्य अतिथि महोद्या का तथा सभी विषिश्ठ अतिथियों का स्वागत किया गया। प्रातकालीन सत्र के दौरान सम्भार्या फाउंडेशन, इंडियन कन्जूमर फेडरेशन की तरफ से अभिशेक देशवाल द्वारा राष्ट्रीय उपभोक्ता दिवस पर उपभोक्ताओं के अधिकारों और उपभोक्ता फोरम के बारे में सभी स्वयं सेवकों को सम्पूर्ण जानकारी दी गई।

तथा सडक परिवहन विभाग से एडवोकेट सतीष आचार्य द्वारा यातायात के नियमों, रिफ्लेक्टरों की महत्वता और उन्हें लगाने के बारे में अवगत कराया। स्वयं सवकों ने सात दिवसीय षिविर के अनुभव अतिथियों के समक्ष सांझा किऐ तथा राश्ट्रीय सेवा योजना प्रभारी डॉ. राकेश पाठक द्वारा सात दिवसीय षिविर की रिपोर्ट प्रस्तुत की गई।

मुख्य अतिथि डॉ. प्रीता कौशिक द्वारा अपने वक्तव्य में एनएसएस को समाज सेवा के क्षेत्र में मील का पत्थर बतातें हुए स्वयं सेवकों को समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की प्रेरणा दी। हिमान्षु को इस षिविर का सर्वश्रेश्ठ स्वयं सेवक चुना गया मंच संचालन एनएसएस राश्ट्रीय पुरस्कार विजेता हरिचन्द द्वारा किया गया।

इस अवसर पर डॉ. शैलेश्वर कौशिक, डॉ. ओ.पी. रावत, विमल प्रकाष गौतम, एनएसएस ईकाई-2 प्रभारी पूजा गौढ, राश्ट्रीय पुरस्कार विजेता हरिचन्द्र, सर्वश्रेश्ठ स्वयं सेवक हिमांषु, आदित्य झा, अभिजीत झा, कुलदीप, बिमलेष राज, अंकित, गौरव, पूजा, पिंकी शेफाली, प्रियंका, प्रवेश सुभम, आदि मुख्य रूप से मौजूद रहें।

Deepak Sharma
इस न्यूज़ पोर्टल अतुल्यलोकतंत्र न्यूज़ .कॉम का आरम्भ 2015 में हुआ था। इसके मुख्य संपादक पत्रकार दीपक शर्मा हैं ,उन्होंने अपने समाचार पत्र अतुल्यलोकतंत्र को भी 2016 फ़रवरी में आरम्भ किया था। भारत सरकार के सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय से इस नाम को मान्यता जनवरी 2016 में ही मिल गई थी । आज के वक्त की आवाज सोशल मीडिया के महत्व को समझते हुए ही ऑनलाईन न्यूज़ वेब चैनल/पोर्टल को उन्होंने आरंभ किया। दीपक कुमार शर्मा की शैक्षणिक योग्यता B. A,(राजनीति शास्त्र),MBA (मार्किटिंग), एवं वे मानव अधिकार (Human Rights) से भी स्नातकोत्तर हैं। दीपक शर्मा लेखन के क्षेत्र में कई वर्षों से सक्रिय हैं। लेखन के साथ साथ वे समाजसेवा व राजनीति में भी सक्रिय रहे। मौजूदा समय में वे सिर्फ पत्रकारिता व समाजसेवी के तौर पर कार्य कर रहे हैं। अतुल्यलोकतंत्र मीडिया का मुख्य उद्देश्य राष्ट्रीय सरोकारों से परिपूर्ण पत्रकारिता है व उस दिशा में यह मीडिया हाउस कार्य कर रहा है। वैसे भविष्य को लेकर अतुल्यलोकतंत्र की कई योजनाएं हैं।

Atulya Loktantra Video