Faridabad/Atulyaloktantra News : राजकीय महाविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना ईकाई-1 एवं 2 का सात दिवसीय विशेष शिविर का समापन प्राचार्या डॉ. प्रीता कौशिक की अध्यक्षता में समपन्न हुआ। सर्वप्रथम फूल मालाओं,एवं स्वागत गीत से मुख्य अतिथि महोद्या का तथा सभी विषिश्ठ अतिथियों का स्वागत किया गया। प्रातकालीन सत्र के दौरान सम्भार्या फाउंडेशन, इंडियन कन्जूमर फेडरेशन की तरफ से अभिशेक देशवाल द्वारा राष्ट्रीय उपभोक्ता दिवस पर उपभोक्ताओं के अधिकारों और उपभोक्ता फोरम के बारे में सभी स्वयं सेवकों को सम्पूर्ण जानकारी दी गई।
तथा सडक परिवहन विभाग से एडवोकेट सतीष आचार्य द्वारा यातायात के नियमों, रिफ्लेक्टरों की महत्वता और उन्हें लगाने के बारे में अवगत कराया। स्वयं सवकों ने सात दिवसीय षिविर के अनुभव अतिथियों के समक्ष सांझा किऐ तथा राश्ट्रीय सेवा योजना प्रभारी डॉ. राकेश पाठक द्वारा सात दिवसीय षिविर की रिपोर्ट प्रस्तुत की गई।
मुख्य अतिथि डॉ. प्रीता कौशिक द्वारा अपने वक्तव्य में एनएसएस को समाज सेवा के क्षेत्र में मील का पत्थर बतातें हुए स्वयं सेवकों को समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की प्रेरणा दी। हिमान्षु को इस षिविर का सर्वश्रेश्ठ स्वयं सेवक चुना गया मंच संचालन एनएसएस राश्ट्रीय पुरस्कार विजेता हरिचन्द द्वारा किया गया।
इस अवसर पर डॉ. शैलेश्वर कौशिक, डॉ. ओ.पी. रावत, विमल प्रकाष गौतम, एनएसएस ईकाई-2 प्रभारी पूजा गौढ, राश्ट्रीय पुरस्कार विजेता हरिचन्द्र, सर्वश्रेश्ठ स्वयं सेवक हिमांषु, आदित्य झा, अभिजीत झा, कुलदीप, बिमलेष राज, अंकित, गौरव, पूजा, पिंकी शेफाली, प्रियंका, प्रवेश सुभम, आदि मुख्य रूप से मौजूद रहें।
Please Leave a News Review