सडक़ो पर जब चॉकलेट की नदियां बहने से लगा जाम

New Delhi/Atulyaloktantra News : क्या आपने चॉकलेट की नदी देखी है? जर्मनी के एक शहर में अनोखा वाकया देखने को मिला है जहां एक सडक़ पर लिक्विड चॉकलेट बहने लगा. इसके बाद फायर ब्रिगेड की टीम को बुलाना पड़ा. असल में वेस्टोनन नाम के शहर में एक स्वीट फैक्ट्री के स्टोरेज टैंक में लीकेज हो गया. इसकी वजह से चॉकलेट सडक़ पर बहने लगा.

बताया जाता है कि पूरा एक टन चॉकलेट लीक की वजह से बह गया. इसे साफ करने में स्पेशलिस्ट की टीम को करीब 2 घंटे का वक्त लगा. इससे ट्रैफिक की भी समस्या हो गई थी.

हालांकि, फैक्ट्री के प्रमुख ने कहा कि कोई खास नुकसान नहीं हुआ है और अगले दिन फैक्ट्री फिर से खोल दिया जाएगा. सोशल मीडिया पर लोगों ने रोड पर चॉकलेट बहने की फोटोज काफी पोस्ट की है.

Deepak Sharma
इस न्यूज़ पोर्टल अतुल्यलोकतंत्र न्यूज़ .कॉम का आरम्भ 2015 में हुआ था। इसके मुख्य संपादक पत्रकार दीपक शर्मा हैं ,उन्होंने अपने समाचार पत्र अतुल्यलोकतंत्र को भी 2016 फ़रवरी में आरम्भ किया था। भारत सरकार के सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय से इस नाम को मान्यता जनवरी 2016 में ही मिल गई थी । आज के वक्त की आवाज सोशल मीडिया के महत्व को समझते हुए ही ऑनलाईन न्यूज़ वेब चैनल/पोर्टल को उन्होंने आरंभ किया। दीपक कुमार शर्मा की शैक्षणिक योग्यता B. A,(राजनीति शास्त्र),MBA (मार्किटिंग), एवं वे मानव अधिकार (Human Rights) से भी स्नातकोत्तर हैं। दीपक शर्मा लेखन के क्षेत्र में कई वर्षों से सक्रिय हैं। लेखन के साथ साथ वे समाजसेवा व राजनीति में भी सक्रिय रहे। मौजूदा समय में वे सिर्फ पत्रकारिता व समाजसेवी के तौर पर कार्य कर रहे हैं। अतुल्यलोकतंत्र मीडिया का मुख्य उद्देश्य राष्ट्रीय सरोकारों से परिपूर्ण पत्रकारिता है व उस दिशा में यह मीडिया हाउस कार्य कर रहा है। वैसे भविष्य को लेकर अतुल्यलोकतंत्र की कई योजनाएं हैं।

Atulya Loktantra Video