संसद भवन के गेट पर टकराई सांसदो की कार

New Delhi/Atuliyaloktantra News : दिल्ली में संसद भवन के बाहर एक प्राइवेट टैक्सी बैरिकेड से टकरा गई. इस घटना के तुरंत बाद सुरक्षा एजेंसियां एक्शन में आ गईं और अलर्ट जारी कर दिया गया. ये घटना उस वक्त हुई, जब संसद सत्र शुरू होने वाला था, जिसके चलते हालात तनावपूर्ण हो गए.

ये सूचना मिलते ही तमाम सुरक्षा एजेंसियां मुस्तैद हो गईं. सीआरपीएफ की क्विक एक्शन टीम ने तुरंत ही संसद के गेट पर पोजीशन ले ली और एंट्री को पूरी तरह घेर लिया.इसके बाद कार की जांच की गई. जांच में पता चला कि यह प्राइवेट टैक्सी थी, जिसका इस्तेमाल सांसद करते हैं. हालात सामान्य पाने पर अलर्ट रद्द कर दिया गया.

बता दें कि संसद के शीतकालीन सत्र का आज छठा दिन है और आज भी दोनों सदनों में हंगामे के आसार हैं. लोकसभा में राहुल गांधी के खिलाफ बीजेपी सांसद अनुराग ठाकुर, संजय जायसवाल और निशिकांत दुबे ने राफेल मामले में विशेषाधिकार हनन प्रस्ताव का नोटिस दिया है. वहीं टीएमसी ने राज्यसभा में नियम 267 के तहत बेरोजगार युवाओं और नौकरियों पर चर्चा के लिए नोटिस दिया है. आज की कार्यवाही शुरू होने से पहले ही यह घटना सामने आई.

Deepak Sharma
इस न्यूज़ पोर्टल अतुल्यलोकतंत्र न्यूज़ .कॉम का आरम्भ 2015 में हुआ था। इसके मुख्य संपादक पत्रकार दीपक शर्मा हैं ,उन्होंने अपने समाचार पत्र अतुल्यलोकतंत्र को भी 2016 फ़रवरी में आरम्भ किया था। भारत सरकार के सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय से इस नाम को मान्यता जनवरी 2016 में ही मिल गई थी । आज के वक्त की आवाज सोशल मीडिया के महत्व को समझते हुए ही ऑनलाईन न्यूज़ वेब चैनल/पोर्टल को उन्होंने आरंभ किया। दीपक कुमार शर्मा की शैक्षणिक योग्यता B. A,(राजनीति शास्त्र),MBA (मार्किटिंग), एवं वे मानव अधिकार (Human Rights) से भी स्नातकोत्तर हैं। दीपक शर्मा लेखन के क्षेत्र में कई वर्षों से सक्रिय हैं। लेखन के साथ साथ वे समाजसेवा व राजनीति में भी सक्रिय रहे। मौजूदा समय में वे सिर्फ पत्रकारिता व समाजसेवी के तौर पर कार्य कर रहे हैं। अतुल्यलोकतंत्र मीडिया का मुख्य उद्देश्य राष्ट्रीय सरोकारों से परिपूर्ण पत्रकारिता है व उस दिशा में यह मीडिया हाउस कार्य कर रहा है। वैसे भविष्य को लेकर अतुल्यलोकतंत्र की कई योजनाएं हैं।

Atulya Loktantra Video