Faridabad/Atulya Loktantra : प्राचार्या डॉ.प्रीता कौशिक के मार्ग दर्शन में चल रहे राजकीय महाविद्यालय फरीदाबाद की राष्ट्रीय सेवा योजना ईकाई-1 एवं 2 का सात दिवसीय विशेष शिविर के दूसरे दिन कैम्प प्रभारी डॉ.राकेश पाठक एवं पूजा गौढ ने विद्यार्थियों को समाज सेवा का महत्व बताया तथा उन्हें लोगो की भलाई के लिए कार्य करने के लिए प्रेरित किया।
डॉ. राकेश पाठक ने स्वच्छता विषय पर व्याख्यान देते हुए स्वयं सेवकों को हमारे देश के माननीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के स्वच्छ भारत मिशन के सपने को साकार करने की शपथ दिलाई। आज सभी स्वयं सेवको ने स्वच्छता अभियान में बढ-चढ कर भाग लिया।
इस अवसर पर डॉ.शैलेश्वर कौशिक, डॉ.रामलाल, डॉ.उशा अरोडा, श्योराम उप अधीक्षक, महेन्द्र सिह सहायक, सतवीर व अनुराग, तथा विद्यार्थियों में हिमांषु, संजय, विमलेश राज, आदित्य, रमन, कुलदीप, गौरव, इरशाद, अभिजीत झा, आदित्य मौर्य, हेमन्त, साहिल, परवेश, शैफाली, प्रतिष्ठा सहित सभी स्वयं सेवक मौजूद रहें।
Please Leave a News Review