समाज सेवा एक पुण्य कार्य : डॉ. राकेश पाठक

Faridabad/Atulya Loktantra : प्राचार्या डॉ.प्रीता कौशिक के मार्ग दर्शन में चल रहे राजकीय महाविद्यालय फरीदाबाद की राष्ट्रीय सेवा योजना ईकाई-1 एवं 2 का सात दिवसीय विशेष शिविर के दूसरे दिन कैम्प प्रभारी डॉ.राकेश पाठक एवं पूजा गौढ ने विद्यार्थियों को समाज सेवा का महत्व बताया तथा उन्हें लोगो की भलाई के लिए कार्य करने के लिए प्रेरित किया।

डॉ. राकेश पाठक ने स्वच्छता विषय पर व्याख्यान देते हुए स्वयं सेवकों को हमारे देश के माननीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के स्वच्छ भारत मिशन के सपने को साकार करने की शपथ दिलाई। आज सभी स्वयं सेवको ने स्वच्छता अभियान में बढ-चढ कर भाग लिया।

इस अवसर पर डॉ.शैलेश्वर कौशिक, डॉ.रामलाल, डॉ.उशा अरोडा, श्योराम उप अधीक्षक, महेन्द्र सिह सहायक, सतवीर व अनुराग, तथा विद्यार्थियों में हिमांषु, संजय, विमलेश राज, आदित्य, रमन, कुलदीप, गौरव, इरशाद, अभिजीत झा, आदित्य मौर्य, हेमन्त, साहिल, परवेश, शैफाली, प्रतिष्ठा सहित सभी स्वयं सेवक मौजूद रहें।

Deepak Sharma
इस न्यूज़ पोर्टल अतुल्यलोकतंत्र न्यूज़ .कॉम का आरम्भ 2015 में हुआ था। इसके मुख्य संपादक पत्रकार दीपक शर्मा हैं ,उन्होंने अपने समाचार पत्र अतुल्यलोकतंत्र को भी 2016 फ़रवरी में आरम्भ किया था। भारत सरकार के सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय से इस नाम को मान्यता जनवरी 2016 में ही मिल गई थी । आज के वक्त की आवाज सोशल मीडिया के महत्व को समझते हुए ही ऑनलाईन न्यूज़ वेब चैनल/पोर्टल को उन्होंने आरंभ किया। दीपक कुमार शर्मा की शैक्षणिक योग्यता B. A,(राजनीति शास्त्र),MBA (मार्किटिंग), एवं वे मानव अधिकार (Human Rights) से भी स्नातकोत्तर हैं। दीपक शर्मा लेखन के क्षेत्र में कई वर्षों से सक्रिय हैं। लेखन के साथ साथ वे समाजसेवा व राजनीति में भी सक्रिय रहे। मौजूदा समय में वे सिर्फ पत्रकारिता व समाजसेवी के तौर पर कार्य कर रहे हैं। अतुल्यलोकतंत्र मीडिया का मुख्य उद्देश्य राष्ट्रीय सरोकारों से परिपूर्ण पत्रकारिता है व उस दिशा में यह मीडिया हाउस कार्य कर रहा है। वैसे भविष्य को लेकर अतुल्यलोकतंत्र की कई योजनाएं हैं।

Atulya Loktantra Video