अयोध्या की मिल्कीपुर विधानसभा सीट पर उपचुनाव के लिए शाम 5 बजे वोटिंग खत्म हो गई। हालांकि, अभी जो लोग लाइन में लगे हैं, उन्हें मतदान करने का मौका मिलेगा। सुबह 7 बजे वोटिंग शुरू हुई थी। दोपहर 3 बजे तक 57.13 प्रतिशत वोटिंग हुई।
इस बीच, सपा प्रत्याशी अजीत प्रसाद घाटमपुर मतदान केंद्र पर पहुंचे। भाजपा के बूथ एजेंट पर फर्जी वोट डलवाने का आरोप लगाते हुए धमकाया। कहा- फर्जी वोट डलवा रहे हो, मुझे जानते नहीं हो। सपा ने बीते 8 घंटे में 86 शिकायती पोस्ट X पर की हैं।
अयोध्या के सपा सांसद अवधेश प्रसाद ने घर में पूजा की। उन्होंने आरोप लगाया कि SDM कार्यकर्ताओं को धमका रहे। इसकी सूचना उन्होंने सीनियर अफसरों को भी दी।
वहीं, अखिलेश यादव ने X पर वोटर आईडी चेक करते पुलिस अफसरों को फोटो पोस्ट की। कहा- आईडी चेक करके अफसर मतदाताओं में डर पैदा कर रहे हैं। यह अपराध है। ऐसे लोगों को तुरंत हटाया जाए।
SSP राजकरन नय्यर ने अखिलेश के आरोप को खारिज किया। कहा- हम किसी भी मतदाता का आईडी कार्ड नहीं चेक कर रहे। फोटो में जो व्यक्ति दिखाई दे रहा। वह एक प्रत्याशी का एजेंट है।