असम के दीमा हसाओ जिले में 300 फीट गहरी कोयला खदान में मजदूरों के रेस्क्यू ऑपरेशन का आज 7वां दिन है। अब तक 4 मजदूरों के शव निकाले जा चुके हैं। 5 मजदूर अब भी खदान के अंदर बने रैट होल्स में फंसे हैं।
जिन मजदूरों के शव निकाले गए हैं उनमें 8 जनवरी को नेपाल के गंगा बहादुर श्रेष्ठ का और 11 जनवरी को उमरांगसो के लिजेन मगर, कोकराझार के खुशी मोहन राय और सोनितपुर के सरत गोयारी शामिल हैं।
रेस्क्यू ऑपरेशन इंडियन आर्मी और NDRF मिलकर चला रही है। इस बीच असम के विशेष डीजीपी हरमीत सिंह ने बताया हादसे वाले दिन खदान में वाटर लेवल 30 मीटर था, अब यह 15 मीटर से भी कम हो गया है।
राज्य के खान एवं खनिज मंत्री कौशिक राय ने बताया कि अगले 36 घंटों के भीतर पानी निकालने का का काम खत्म हो सकता है।
\
उमरांगसो कोयला खदान में फंसे 5 मजदूरों के नाम
हुसैन अली, बागरीबारी, थाना श्यामपुर, जिला: दर्रांग, असम
जाकिर हुसैन, 4 नंबर सियालमारी खुटी, थाना दलगांव, जिला: दर्रांग, असम
सर्पा बर्मन, खलिसनिमारी, थाना गोसाईगांव, जिला: कोकराझार, असम
मुस्तफा शेख, बागरीबारी, पीएस दलगांव, जिला: दर्रांग, असम
संजीत सरकार, रायचेंगा, जिला: जलपाईगुड़ी, पश्चिम बंगाल
खदान से 14 पंप निकाल रहे पानी
असम पुलिस के मुताबिक 14 पंप खदान से पानी निकाल रहे हैं। मेन शाफ्ट में 6 पंप और तीन शाफ्ट में बाकी 6 पंप काम कर रहे हैं। खदान से और कितना पानी आएगा, इसके बारे में कुछ नहीं कहा जा सकता। अभी पानी के बहाव और खिंचाव के साथ 3 शव बाहर निकल आए हैं। आगे जब पानी और नीचे जाएगा और शाफ्ट और खुलेगा तो शायद कुछ और रिजल्ट मिल सकेगा। पानी जब पूरा बाहर निकल जाएगा।