पलवल/ पुलिस प्रवक्ता कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार पुलिस अधीक्षक पलवल डॉ० अंशु सिंगला आईपीएस के कुशल निर्देशन में जिला पुलिस लगातार अपराधियों पर शिकंजा कस रही है इसी कड़ी में चांदहट थाना पुलिस ने जानलेवा हमला मामले में दो आरोपीयों को गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की है।
चांदहट थाना प्रभारी निरीक्षक दलबीर सिंह के अनुसार मामले में युवक ने शिकायत दी है कि बृहस्पतिवार की शाम को वह मां और बहन के साथ उपले लेने जंगल गया था। इस दौरान तीन बाइकों पर नौ युवक आए और अभद्र व्यवहार करने लगे। छात्र ने इसका विरोध किया तो एक आरोपी ने गोली चला दी। गोली उसके हाथ में लगी।
इसके बाद आरोपी फरार हो गए। मामले में हत्या के प्रयास समेत अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जाँच शुरू की और थाना अंतर्गत चौकी अलावलपुर की जाँच इकाई ने त्वरित कार्यवाही करते हुए वारदात में शामिल गांव बढराम निवासी दो आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की।
आरोपीयों को आज पेश अदालत कर पुलिस रिमांड पर लिया जाएगा जिनसे वारदात बारे गहनता से पूछताछ जारी है। मामले में फरार आरोपी जल्द ही पुलिस की गिरफ्त में होंगे।