दिल्ली के रोहिणी में प्रशांत विहार इलाके में पीवीआर मल्टीप्लेक्स के पास गुरूवार की सुबह 11.48 बजे गुरुवार को धमाका हुआ। घटना में एक शख्स घायल हो गया।
नेशनल सिक्योरिटी गार्ड (NSG) और फोरेंसिक टीम जांच के लिए पहुंची है। इसके अलावा जांच के लिए बम निरोधक दस्ता के अधिकारी भी पहुंचे है। धमाका के कारणों का पता लगाया जा रहा है।
फायर सर्विस के मुताबिक, उनके पास विस्फोट से जुड़ा एक कॉल आया। इसके बाद फायर ब्रिगेड की 4 गाड़ियां मौके पर पहुंची। यह धमाका पार्क की बाउंड्री वॉल के पास हुआ। बताया जा रहा है कि मौके पर सफेद पाउडर जैसी चीज बिखरी हुई मिली है।
प्रशांत विहार में यह दूसरी ऐसी घटना है। इससे पहले 20 अक्टूबर को सीआरपीएफ पब्लिक स्कूल के पास भी इसी तरह का विस्फोट हुआ था।
आतिशी बोलीं- कानून-व्यवस्था की जिम्मेदारी केवल भाजपा की है
दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी ने कहा कि यह राजधानी में कानून-व्यवस्था की विफलता को दर्शाता है। दो महीने में यह दूसरा धमाका है। आतिशी ने कहा, “दिल्ली में कानून-व्यवस्था की जिम्मेदारी केवल बीजेपी और गृहमंत्री अमित शाह की है, लेकिन वे इसमें पूरी तरह विफल हो रहे हैं।” उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि गृहमंत्री के निवास के आसपास के इलाकों से फिरौती के कॉल आने की खबरें सामने आ रही हैं।
20 अक्टूबर को दिल्ली CRPF स्कूल के पास ब्लास्ट हुआ था
दिल्ली में रोहिणी सेक्टर 14 के प्रशांत विहार इलाके में 20 अक्टूबर की सुबह करीब 7:30 बजे CRPF स्कूल के पास धमाका हुआ। इस घटना में कोई घायल नहीं हुआ। लेकिन CRPF स्कूल की दीवार, आस-पास की दुकानें और कुछ कारों को नुकसान पहुंचा।
फोरेंसिक साइंस लैबोरेटरी (FSL) टीम के सूत्रों के मुताबिक, शुरुआती जांच में क्रूड बम जैसा मटेरियल मिला था। मामले को लेकर गृह मंत्रालय ने दिल्ली पुलिस से रिपोर्ट मांगी थी।
अगले दिन 21 अक्टूबर को दिल्ली पुलिस ने बताया कि स्कूल की दीवार के पास पॉलीथिन बैग में विस्फोटक रखा गया था। बैग को 1 फीट गहरे गड्ढे में छिपाकर रखा गया। इसके बाद इसे कचरे से ढंका गया, ताकि यह किसी की नजर में न आ सके।
इसके अलावा दिल्ली पुलिस ने आसपास लगे CCTV फुटेज भी चेक किए। 1 दिन पहले के फुटेज में दिल्ली पुलिस को दीवार के पास एक सफेद टी-शर्ट पहने शख्स दिखाई दिया। हालांकि, उसकी अभी तक गिरफ्तारी नहीं हुई है।