गुजरात में HMPV वायरस का पहला मामला आने के चलते राज्य सरकार एक्टिव हो गई है। अब राज्य में विदेश से आने वालों के लिए ह्यूमन मेटान्यूमोवायरस (एचएमपीवी) एडवाइजरी की घोषणा की जाएगी। आज (6 जनवरी, 2024) अहमदाबाद के एक निजी अस्पताल में एडमिट 2 महीने के बच्चे का टेस्ट पॉजिटिव आया है। इसके बाद अस्पतालों को आरटीपीसीआर टेस्ट किट खरीदने का भी निर्देश दिए गए हैं।
वहीं, बच्चे के पॉजिटिव होने और राज्य के स्वास्थ्य विभाग को देर से सूचना देने के संबंध में निगम के स्वास्थ्य विभाग ने अस्पताल को नोटिस जारी कर स्पष्टीकरण देने को कहा है। चिकित्सा अधिकारी डॉ. भाविन सोलंकी ने कहा कि अहमदाबाद के ऑरेंज हॉस्पिटल में 2 महीने के इस बच्चे को 24 दिसंबर को भर्ती कराया गया था और 26 दिसंबर को उसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी। इसके बावजूद 10 दिनों बाद सूचना दी गई।