महाराष्ट्र में मराठी भाषा विवाद बढ़ता जा रहा है। शनिवार सुबह मशहूर इन्वेस्टर सुशील केडिया के वर्ली स्थित ऑफिस में महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (MNS) के कार्यकर्ताओं ने तोड़फोड़ की और MNS चीफ राज ठाकरे के समर्थन में नारे लगाए।
पुलिस ने इस मामले में 5 लोगों को हिरासत में लिया है। ये हमला उद्धव और राज ठाकरे की संयुक्त रैली के कुछ घंटे पहले किया गया। ये हमला केडिया के 3 जुलाई की उनकी X पोस्ट के बाद हुआ। उन्होंने मनसे चीफ राज ठाकरे को टैग करते हुए लिखा था-
केडिया की पोस्ट के बाद मनसे लीडर संदीप देशपांडे ने लिखा था- अगर आप व्यवसायी हैं तो व्यवसाय करें, हमारे पिता की तरह व्यवहार करने की कोशिश न करें। अगर आप महाराष्ट्र में मराठी का अपमान करते हैं, तो आपको मुंह पर तमाचा पड़ेगा, नहीं तो अपनी हद में रहो, मेहता या कोई भी हो।
हमले के बाद केडिया ने माफी मांगी
वर्ली ऑफिस पर हमले के बाद सुशील केडिया ने शनिवार को X अकाउंट पर वीडियो पोस्ट किया। उन्होंने राज ठाकरे से माफी मांगी।
3 जुलाई को पोस्ट के बाद केडिया ने सुरक्षा की मांग की थी
3 जुलाई की पोस्ट के बाद केडिया ने X पर बताया था कि उन्हें फोन पर धमकियां दी जा रही हैं। उन्होंने राज ठाकरे, महाराष्ट्र सीएम देवेंद्र फडणवीस, मुंबई पुलिस को टैग करते हुए लिखा था-
3 जुलाई को पोस्ट के बाद केडिया ने सुरक्षा की मांग की थी
3 जुलाई की पोस्ट के बाद केडिया ने X पर बताया था कि उन्हें फोन पर धमकियां दी जा रही हैं। उन्होंने राज ठाकरे, महाराष्ट्र सीएम देवेंद्र फडणवीस, मुंबई पुलिस को टैग करते हुए लिखा था-