प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पश्चिम बंगाल के दो दिन के दौरे के दूसरे दिन नदिया जिले के कृष्णानगर में 15 हजार करोड़ की रेल, बिजली और सड़क क्षेत्र से जुड़ी परियोजनाओं का उद्घाटन-शिलान्यास किया। PM ने पहले दिन हुगली के आरामबाग में जनसभा को संबोधित किया और फिर राजभवन में ममता बनर्जी से मुलाकात की।
कृष्णानगर में उन्होंने जय श्रीराम के नारे के साथ कहा- बंगाल में TMC ने मां, माटी और मानुष का नारा लगाकर यहां की माताओं-बहनों का वोट लिया और उन्हें गुमराह किया। आज मां, माटी और मानुष सभी TMC के कुशासन में रो रहे हैं। संदेशखाली की बहनें इंसाफ की गुहार लगाती रहीं, लेकिन TMC सरकार ने उनकी एक नहीं सुनी।मोदी बोले- बंगाल में स्थिति ये है कि यहां पुलिस नहीं, बल्कि अपराधी तय करते हैं कि उन्हें कब सरेंडर करना है, कब गिरफ्तार होना है। राज्य सरकार चाहती ही नहीं थी कि संदेशखाली का गुनहगार कभी गिरफ्तार हो, लेकिन ये तो बंगाल की नारी शक्ति दुर्गा बनकर खड़ी हो गईं। भाजपा का एक-एक कार्यकर्ता उनके साथ खड़ा हो गया, तब मजबूरन सरकार को झुकना पड़ा।
1. ऐई बार NDA सरकार 400 पार का नारा लगाया
PM ने कहा- ये धरती भगवान श्रीकृष्ण के परम प्रचारक चैतन्य महाप्रभु की जन्मस्थली है। मैं महाप्रभु के चरणों में नमन करता हूं। मेरा सौभाग्य है कि भगवान श्री कृष्ण ने जो द्वारका नगरी बसाई थी, जो समंदर के अंदर डूब चुकी थी। मुझे कुछ दिनों पहले समंदर की गहराई में जाकर उस पुरातन श्री कृष्ण की भूमि को नमन करने का सौभाग्य मिला।
साथियों, आप सभी ईश्वरतुल्य जनता जनार्दन, माताओं-बहनों और बेटियों को भी मेरा प्रणाम। आपका इतनी बड़ी संख्या में आना साफ संदेश दे रहा है कि ऐई बार- NDA सरकार 400 पार।
2. TMC के लिए भ्रष्टाचार और परिवारवाद ही प्राथमिकता
PM ने कहा- यहां जिस तरह TMC की राज्य सरकार चल रही है, उसने आपको निराश किया है। बंगाल की जनता ने बहुत उम्मीदों के साथ TMC को बार-बार कितना बड़ा जनादेश दिया है, लेकिन TMC अत्याचार और विश्वासघात का दूसरा नाम बन गई है। TMC के लिए बंगाल का विकास नहीं, बल्कि भ्रष्टाचार और परिवारवाद ही प्राथमिकता है।
TMC माने भ्रष्टाचार, अत्याचार। TMC भ्रष्टाचार, परिवारवाद। वो बंगाल को गरीब बनाए रखना चाहती है ताकि उसकी राजनीति चलती रहे, उसका खेल चलता रहे। यहां की राज्य सरकार क्या काम कर रही है, इसका उदाहरण बंगाल का पहला एम्स है। मोदी ने बंगाल को पहला एम्स देने की गारंटी दी थी। आमार बांग्लार मानुस बोलले- गारंटी पूर्ण होबार गारंटी।