भाजपा सांसदों की दो दिन की वर्कशॉप का आज पहला दिन है। यह वर्कशॉप दिल्ली में संसद परिसर में हो रही है। पीएम मोदी भी इसमें शामिल हुए। वे हॉल में सबसे पीछे की सीट पर बैठे। गोरखपुर से बीजेपी सांसद रविकिशन और राज्यसभा सांसद संगीता बलवंत ने मोदी की फोटो X पर पोस्ट की, जिसमें वे पीछे बैठे नजर आ रहे हैं।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, जीएसटी स्लैब में बदलाव के लिए प्रधानमंत्री को धन्यवाद किया गया। यह वर्कशॉप दो दिन में 4 सेशन में होनी है। इसमें पार्टी के इतिहास और विकास पर चर्चा और सांसदों की कार्यकुशलता बढ़ाने पर काम किया जाना है।
वर्कशॉप का मकसद उपराष्ट्रपति चुनाव से पहले 100% वोटिंग के लिए सांसदों को सही ट्रेनिंग देना है। उपराष्ट्रपति चुनाव के लिए 9 सितंबर को वोटिंग होगी। इससे पहले 8 सितंबर को पीएम मोदी NDA सांसदों के लिए डिनर होस्ट करने वाले थे। जिसे अब कैंसिल कर दिया गया है।
यह फैसला पंजाब सहित अन्य राज्यों में आई बाढ़ के चलते लिया गया। सूत्रों के मुताबिक, पीएम मोदी बाढ़ प्रभावित राज्यों का दौरा करेंगे और रिव्यू मीटिंग लेंगे। दिल्ली, पंजाब, हरियाणा, गुजरात में बाढ़ के चलते काफी नुकसान हुआ है।
ट्रेनिंग सेशन में सांसदों को बैलट पेपर पर सही निशान लगाने, चुनाव अधिकारी की ओर से दिया गया पेन का इस्तेमाल करने और बैलट पेपर को सही तरीके से मोड़कर बॉक्स के अंदर डालने की जानकारी दी जाएगी, ताकि वोट अमान्य न हों।
दरअसल, गुप्त मतदान में पार्टी व्हिप लागू नहीं होता है। ऐसे में NDA का फोकस क्रॉस वोटिंग रोकने और अवैध वोटों को कम करने पर है।
उपराष्ट्रपति चुनाव की काउंटिंग भी 9 सितंबर को होगी। NDA ने महाराष्ट्र के राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन को उपराष्ट्रपति उम्मीदवार बनाया है।
उनका मुकाबला I.N.D.I.A कैंडिडेट और सुप्रीम कोर्ट के रिटायर्ड जस्टिस बी सुदर्शन रेड्डी से होगा। रिटायर्ड जस्टिस रेड्डी आंध्रप्रदेश से, जबकि सीपी राधाकृष्णन तमिलनाडु से हैं।
दरअसल, उपराष्ट्रपति का चुनाव जगदीप धनखड़ के 21 जुलाई की रात अचानक इस्तीफा देने की वजह से हो रहा है। 74 साल के धनखड़ का कार्यकाल 10 अगस्त 2027 तक था।

