हरियाणा चुनाव के बीच राहुल गांधी ने ‘हरियाणा विजय संकल्प यात्रा’ शुरू कर दी है। सोमवार, 30 सितंबर को पहले दिन यह यात्रा नारायणगढ़ से थानेसर तक आई। यहां जनसभा में राहुल गांधी ने कहा- मोदी जी के भगवान अडाणी हैं। वे ऑर्डर देते हैं, मोदी जी ED और CBI भेजकर काम करवा देते हैं।
कांग्रेस नेता ने कहा- हमें ऐसा हिंदुस्तान नहीं चाहिए, जहां 25 लाख ऐश करें, हजारों करोड़ की शादी मनाएं और किसान-मजदूर भूखा मरे। मोदी जी नफरत बांट रहे। हिंदू-मुसलमान को बांटने की बात करते हैं। चक्रव्यूह का आकार कमल (BJP का चुनाव चिन्ह) जैसा है, जिसमें फंसाकर अभिमन्यु को मारा गया।
राहुल ने कहा – अग्निवीर स्कीम अडाणी के हथियार सेना को बेचने के लिए लाई गई। ये स्कीम जवानों की पेंशन चोरी का तरीका है।
इस यात्रा में राहुल के साथ बहन प्रियंका गांधी भी रहीं। उन्होंने कहा कि पहलवान सड़क पर बैठे रहे, प्रधानमंत्री जी के पास उनसे मिलने के लिए 5 मिनट का टाइम नहीं था। मोदी सरकार सिर्फ अडाणी-अंबानी की सरकार है। इन्होंने किसानों को आतंकवादी कहा।
राहुल की पहले दिन की यात्रा खत्म
राहुल गांधी की पहले दिन की यात्रा को कुरुक्षेत्र में खत्म कर दिया गया है। जानकारी देते हुए भास्कर के रिपोर्टर अनुज शर्मा।
राहुल गांधी ने कहा- हमें ऐसा हिंदुस्तान नहीं चाहिए, जहां 25 लोग ऐश करें, हजारों करोड़ की शादी मनाएं और किसान-मजदूर भूखा मर जाए।
इसको बदलने के लिए नरेंद्र मोदी, अमित शाह वाला चक्रव्यूह तोड़ना होगा। मैंने भाषण में कहा कि हिंदुस्तान का युवा अभिमन्यु नहीं है, अर्जुन है। वह आपका चक्रव्यूह दो मिनट में तोड़ देगा।
राहुल बोले- मोदी-शाह, अडाणी और भागवत चक्रव्यूह चला रहे
राहुल ने कहा- नरेंद्र मोदी, अमित शाह, अडाणी और मोहन भागवत, ये चक्रव्यूह चलाते हैं।
आप अपने बच्चों को कॉलेज भेजो, पहले सरकारी कॉलेज और यूनिवर्सिटी होती थीं, अब प्राइवेट में लाखों रुपए लगते हैं। यही हाल स्वास्थ्य के क्षेत्र में हो रखा है। अस्पतालों से आपका पैसा लूटा जाता है। जो भी आप खरीदते हो उसका पैसा 20-25 अरबपतियों को जाता है।
मोदी जी के भगवान अडाणी, जो कहते हैं, वह कर देते हैं
राहुल गांधी ने कहा- कुछ साल पहले मैं असम में मंदिर में गया। पंडित जी ने कहा कि राहुल तुम जिस चीज में भगवान देखना चाहते हो, वहां तुम्हें भगवान दिख जाएंगे।
नरेंद्र मोदी जी के भगवान अडाणी हैं, जो अडाणी जी उनको कहते हैं वह नरेंद्र मोदी जी करते हैं। अडाणी जी कहते हैं कि मुझे मुंबई का एयरपोर्ट चाहिए तो वह सीबीआई ईडी भेजकर ये काम करवा देते हैं।
लक्ष्य यही है कि लोगों की जेब से पैसा निकालकर अरबपतियों के जेबों में भेजना है। ये काम नरेंद्र मोदी करते हैं।
मोदी जी ने किसानों को आतंकवादी कहा
राहुल गांधी ने कहा- पिछले चुनाव में देखा होगा, चुनाव चल रहा था। हमने जातिगत जनगणना की बात की। किसानों का कर्जा माफ करने की बात कही।
नरेंद्र मोदी जी सिर्फ बांटने का काम करते हैं। हिंदू-मुसलमान को बांटने की बात करते हैं। किसानों को आतंकवादी कहते हैं।
भाईयों और बहनों मैं बायोलॉजिकल नहीं हूं। बाकी सब बायोलॉजिकल है। मेरा डायरेक्ट ऊपर भगवान से कम्युनिकेशन है।
वह मुझे ऑर्डर देते हैं मैं उसे लागू कर देता हूं। मुझे पता भी नहीं लगता है। मुझे तो भगवान ने भेजा है। मैं बस वहीं करता हूं जो वह कहते हैं।
अडाणी के हथियार बेचने के लिए अग्निवीर स्कीम बनाई
राहुल ने कहा- अग्निवीर योजना में मोदी जी ने 2 तरह के जवान बना दिए। एक जिसको सभी सुविधाएं मिलेंगी, दूसरा जिसको पेंशन नहीं मिलेगी, न कैंटीन मिलेगी, न शहीद का दर्जा मिलेगा।