Palwal ब्यूरो/ बीजेपी पलवल विधानसभा प्रत्याशी गौरव गौतम भाजपा नेताओ एवम अपने समर्थको सहित आज नामांकन रोड शो निकाला. इस रोड शो में उमड़ी हज़ारो समर्थको की भीड़ ने पलवल के हुड्डा चौक से आगरा चौक तक भाजपामय कर दिया।
इस अपार समर्थन को देख क्षेत्र की जनता की उम्मीद पूर्ण भरोसे में तब्दील हो गई की आने वाले चुनाव में भाजपा परचम लहराने जा रही. चुनाव में पलवल में अब तक कांग्रेस और भारतीय जनता पार्टी का मुकाबला मानने की सोच रखने वाले लोगो का भरोसा और भी मजबूत हुआ जब भाजपा प्रत्याशी गौरव गौतम अपने हज़ारो समर्थको के साथ नामांकन रोड शो के लिए हुड्डा चौक से निकले और एक बड़ा काफिला आगरा चौक तक बना।
किसी सैलाब की तरह चला यह जुलुस इतने बड़े कारवा में बदल गया की सड़क पर घंटो केवल रैली से जुड़े लोग ही दिखाई देते रहे. ऐसे में विरोधियो के हौसले भी पस्त होना स्वाभाविक है. पुलिस एवम प्रशासन की पूरी तत्परता के बाद भी केवल आगरा चौक पार करने में ट्रैफिक व्यवस्था संभालना उनके लिए टेडी खीर बन गई।
फूलो से सजाए कई रथो के साथ सेकड़ो ट्रेक्टर पलवल के ग्रामीण क्षेत्र से भर कर एवं बड़ी संख्या में कारो का काफिला और दोपहिया वाहनों के साथ साथ पैदल चलने वालो का अपार समूह उनके साथ चला. इस मौके पर केंद्रीय राज्य मंत्री कृष्णपाल गुर्जर , राजयसभा सांसद डॉ अनिल जैन , उत्तर प्रदेश से पूर्व मंत्री स्वाति सिंह, पलवल विधायक दीपक मंगला, भाजपा के टिकट मांग रहे नेताओ, वरिष्ट नेतागण एवम भाजपा की जिला इकाई के नेताओ ने फूलों से सजी हुई गाड़ी से सड़क के दोनों ओर जमा भीड़ का अभिवादन किया तथा पलवल भाजपा की एकता एवम ताकत का परिचय दिया .
इस दौरान रास्ते में जगह जगह पर गौरव गौतम का जोरदार स्वागत किया गया. रोड शो के दौरान गौतम ने गुरुद्वारा साहिब , मंदिर एवं मीनार गेट पर स्थापित महाराजा अग्रसेन के दरबार पर भी माथा टेका। आगरा चौक पर जोश से भरे भाजपा समर्थको ने विधायक दीपक मंगला एवं भाजपा प्रत्याशी गौरव गौतम को कंधो पर उठा कर भाजपा ज़िंदाबाद की हुंकार भरी. जिस प्रकार से यह रोड शो निकाला गया शायद पलवल की जनता ने ऐसा पहला ही नज़ारा देखा होगा. दर्ज़नो सुसज्जित घोड़ो का काफिला, दर्ज़नो नगाड़ा पार्टी और जोश से भरे पलवल विधानसभा के हज़ारो समर्थक यह बयान करते नज़र आ रहे थे की जनता पलवल की सीट बड़े बहुमत से जीतकर पलवल में फिर से कमल खिलाएगी।
इतनी बड़ी भीड़ और लोगों का समर्थन देखकर ऐसा प्रतीत हो रहा था की पलवल से भाजपा उम्मीदवार की जीत जनता ने सुनिश्चित कर दी है. रोड शो के दौरान सैकड़ों लोग भाजपा के झंडे लहरा रहे थे और लोग भाजपा के विजय नारे के साथ जय श्री राम और भारत माता के जयघोष करते नारे लगा रहे थे।