दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री और AAP संयोजक अरविंद केजरीवाल ने रविवार को कहा, ‘दिल्ली की जनता भाजपा और केंद्र सरकार से नाराज है। जनता भाजपा से बदला लेने को तैयार बैठी है।’
केजरीवाल ने कहा- पीएम रोज दिल्ली के लोगों को गालियां दे रहे हैं, दिल्ली की जनता का अपमान कर रहे हैं। दिल्ली के लोग चुनाव में बीजेपी को इस अपमान का जवाब देंगे। लोगों की शिकायत है कि पीएम हर पांच साल में झूठ बोलने आते हैं। ये झूठे वादे करते हैं, लेकिन काम कुछ नहीं करते।
दरअसल, पीएम मोदी ने रविवार को दिल्ली में 12 हजार 200 करोड़ रुपए से ज्यादा की योजनाओं का उद्घाटन-शिलान्यास किया। उन्होंने कहा कि आप-दा सरकार ने दिल्ली में आपदा लाई है। दिल्ली में सभी बड़े प्रोजेक्ट्स केंद्र की भाजपा सरकार कर रही है।
3 जनवरी को केजरीवाल ने कहा था कि भाजपा में आपदा आई हुई है। भाजपा के पास न तो सीएम फेस है और न ही एजेंडा। दिल्ली के अंदर कानून-व्यवस्था की आपदा है। गैंगस्टर गोलियां चला रहे हैं, व्यापारी रो रहे हैं और सुरक्षा मांग रहे हैं। मोदी और शाह के कानों में आवाज नहीं पहुंच रही है।
भाजपा ने AAP नेताओं को जेल में डाला केजरीवाल ने कहा कि हमने दिल्ली को NCR से जोड़ने वाली रैपिड रेल के पहले चरण समेत तीन प्रोजेक्ट्स का उद्घाटन किया। ये उन लोगों को जवाब है जो कहते हैं कि आम आदमी पार्टी लड़ती बहुत है। सच ये है कि AAP दिल्ली के लोगों के लिए काम करती है। अगर हम अपने ऊपर हुए अत्याचार को मुद्दा बनाते तो आज ये RRTS की लाइन नहीं बनती।
हमने दिल्ली के कामों को पार्टी से ऊपर रखा केजरीवाल ने कहा कि जेल से निकलने के बाद हमने कहा कि कुछ भी हो जाए, ये लोग कितना भी अत्याचार कर लें, लेकिन दिल्ली के काम नहीं रुकने चाहिए। बीते 10 साल का AAP का सफर यही दिखाता है कि दिल्ली के कामों को, दिल्ली के लोगों के विकास को हमने पार्टी से ऊपर रखा।
केंद्र सरकार के हाथ जोड़े, संघर्ष की किया केजरीवाल ने कहा- आज का जॉइंट वेंचर दिखाता है कि जब भी जरूरत पड़ी, हमने केंद्र सरकार के आगे हाथ जोड़े, पैर पड़े। जब इससे भी काम नहीं बना, तब संघर्ष का रास्ता चुना। भाजपा ने मोहल्ला क्लिनिक दो साल के लिए रोके, सीसीटीवी रोके। हमने संघर्ष करके इनकी फाइलें क्लियर कराईं।
दिल्ली की जनता से किए वादे पूरे करें पीएम पूरे देश में भाजपा की जितनी डबल इंजन की सरकारें हैं, आम आदमी की पार्टी की सरकार के काम और उनकी स्पीड इन सब सरकारों से दोगुना-तीन गुना रहती हैं। केजरीवाल ने कहा- मैं पीएम से निवेदन करना चाहता हूं कि उन्होंने 2020 में दिल्ली के लोगों से जो वादे किए थे, दिल्ली देहात के भाई आज भी उन वादों के पूरे होने का इंतजार कर रहे हैं।