
नई दिल्ली: प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने आज दिल्ली विधानसभा को लेकर करतार नगर यमुना खादर में आयोजित “विकसित दिल्ली संकल्प रैली” को संबोधित किया।
प्रधान मंत्री ने कहा कि दिल्लीवाले 5 फरवरी को भ्रष्टाचार, लूट और झूठे वायदों वाली आप-दा वालों की लुटिया यमुना में ही डुबाएंगे और फिर 8 फरवरी को भाजपा की सरकार बनेगी जो दिल्ली को विकसित भारत की मॉडल सिटी के रुप में दिल्ली को एक अलग पहचान देने का काम किया ।
इस मौके पर दिल्ली भाजपा अध्यक्ष श्री वीरेन्द्र सचदेवा ने प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी से भाजपा के सभी प्रत्याशियों का परिचय कराया।
जनसभा को केन्द्रीय राज्य मंत्री श्री हर्ष मल्होत्रा, सांसद श्री मनोज तिवारी एवं श्री प्रवीण खंडेलवाल ने भी संबोधित किया और दिल्ली विधानसभा चुनाव में भाजपा की जीत के लिए कार्यकर्ताओं को संदेश दिया।
जिला अध्यक्ष श्री विजेन्द्र धामा, श्री दीपक गाबा, सरदार कुलदीप सिंह एवं मनोज त्यागी उपस्थित थे। मंच का संचालन उत्तर पूर्वी दिल्ली जिला अध्यक्ष श्रीमती पूनम चौहान ने किया।
श्री वीरेन्द्र सचदेवा ने कि यह चुनाव दिल्ली की किस्मत बदलने वाला चुनाव है। हमने 2014 से लेकर 2024 लोकसभा चुनाव में कीर्तिमान स्थापित किया लेकिन इस बार का चुनाव दिल्ली की किस्मत बदलने वाला है। दिल्ली को तय करना है कि उसे विकास समृद्धि की रफ्तार चाहिए या फिर भ्रष्टाचार, लूट और झूठ की सरकार है। इसलिए दिल्ली ठान चुकी है कि आप-दा को हटाना है और भाजपा को लाना है। हमें आज से ही संकल्प लेना है कि हमें मोदी जी के नेतृत्व में विकास का रास्ता चुनना है। दिल्ली को पिछले 10 वर्षो से ऐसी सरकार चला रही है जिसके शिक्षामंत्री शिक्षा से मधुशाला तक का सफर तय करते हैं और इनके कई मंत्री भी जेल भी गए और अब समय है कि जेल की जमानती सरकार को जनता विदा करें।
श्री वीरेन्द्र सचदेवा ने सभा में उपस्थित सभी प्रत्याशियों का परिचय कराया जिसमें शामिल थे श्री कपिल मिश्रा (करावल नगर), श्रीमती रिंकु जाटव (सीमापुरी), श्री अशोक गोयल (मॉडल टाउन), श्री जितेन्द्र महाजन (रोहताश नगर), श्री अजय महावर (घोंडा), श्री मोहन सिंह बिष्ट (मुस्तफाबाद), श्री अनिल वशिष्ठ (बाबरपुर), श्री अनिल गौंड (सीलमपुर), सरदार तरविंदर सिंह मारवाह (जंगपुरा), श्री अभय वर्मा (लक्ष्मी नगर), श्री मनीष चौधरी (ओखला), श्री रविंन्द्र सिंह नेगी (पटपड़गंज), श्री प्रियंका गौतम (कोंडली), डॉ अनिल गोयल (कृष्णानगर), श्री ओमप्रकाश शर्मा (विश्वास नगर), श्री संजय गोयल (शाहदरा), सरदार अरविंदर सिंह लवली (गांधी नगर), श्री प्रवीण निमेश ( गोकलपुर), श्री रविकांत उज्जैन (त्रिलोकपुरी), श्री सूर्य प्रकाश खत्री (तिमारपुर), श्री शैलेन्द्र कुमार (बुराड़ी), श्रीमती दीप्ति इंदौरा ( मटियामहल), श्री मनोज जिंदल (सदर बाजार), श्री कमल बागड़ी (बल्लीमरान) और श्री सतीश जैन ( चांदनी चौक)
साथ में एडवोकेट मोहित शर्मा उपाध्यक्ष भाजपा मयूर विहार इत्यादि पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता गण उपस्थित रहे।