60 फीट लंबी प्रचार बस को 100 फीट चौड़ी भीड़ भरी सड़क पर ले जाना भगदड़ की वजह थी। आयोजकों ने दूसरे रास्ते के बजाय भीड़ को चीरने की कोशिश की। इससे दबाव बढ़ा, लोग गिरते गए। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि दबाव इतना बढ़ गया कि बच्चों समेत लोग बेहोश होने लगे और भगदड़ मच गई।
विजय ने शांति की अपील करने के लिए भाषण रोका, लेकिन तब तक देर हो चुकी थी। भीड़ के कारण एम्बुलेंस और वॉलंटियर्स का गिरे हुए लोगों तक तुरंत पहुंच पाना असंभव हो गया था।
घटना के बाद विजय न तो घायलों से मिले, न उन्होंने कोई संवेदना जताई, बल्कि वे चार्टर्ड फ्लाइट से सीधे चेन्नई चले गए। हालांकि उन्होंने X पर लिखा- ‘मेरा दिल टूट गया है। मैं बहुत दर्द और दुःख महसूस कर रहा हूं।’
सुप्रीम कोर्ट के वकील जीएस मणि ने करूर में हुई भगदड़ को लेकर एक्टर विजय के खिलाफ FIR दर्ज करने और स्पेशल इन्वेस्टिगेशन टीम से जांच कराने की मांग करते हुए एक शिकायत दर्ज कराई है।

