जयपुर ब्लास्ट की बरसी पर यहां (जयपुर कमिश्नरेट) के 56 स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी दी गई है। अज्ञात व्यक्ति ने सभी स्कूल के प्रिंसिपल को सुबह-सुबह मेल के जरिए स्कूल की बिल्डिंग में बम होने की सूचना दी। आनन-फानन में सारे स्कूल को खाली करवाया गया।
जानकारी मिलने के बाद पुलिस टीम और बम निरोधक दस्ता मौके पर पहुंचा है। सभी स्कूलों से बच्चों को बाहर निकाला गया है। पुलिस मेल करने वाले व्यक्ति की ईमेल आईडी की जानकारी निकाल रही है। एक दिन पहले जयपुर समेत देश के 12 एयरपोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी मिली थी।
उधर, लखनऊ के तीन स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी दी गई है।
जयपुर पुलिस कमिश्नर बीजू जॉर्ज जोसफ ने बताया कि मेल सुबह 4 बजे स्कूल की मेल आईडी पर आया है। सभी जगह पर लगभग एक ही समय में मेल गए हैं। मेल करने वाला कौन है, इस बारे में अभी तक कोई जानकारी सामने नहीं आई हैं। साइबर टीमें इस पर काम कर रही हैं। जिन स्कूलों में मेल आए वहां पर सर्च किया गया, लेकिन किसी भी स्कूल में विस्फोटक सामग्री नहीं मिली हैं। मेल करने वाले को जयपुर पुलिस सर्च कर रही है। उसके कड़ा एक्शन लिया जाएगा।
जयपुर के 56 स्कूलों को मिली बम ब्लास्ट की धमकी
जयपुर पुलिस कमिश्नर बीजू जॉर्ज जोसफ ने बताया- जयपुर शहर के 56 स्कूलों में विस्फोटक सामग्री की सूचनाएं मिली है, जिसके लिए स्थानीय पुलिस और राज्य विशेष शाखा की सभी टीमें सक्रिय है। अब तक किसी भी स्कूल में ऐसी कोई सामग्री नहीं मिली है, लेकिन जांच जारी है।
ये सभी ई-मेल एक कॉमन सॉर्स द्वारा भेजे गए हैं, जल्द ही उस स्रोत की पहचान करके कानूनी कार्रवाई की जाएगी। नागरिकों से अपील है कि किसी तरह की अफवाह पर ध्यान न दें। शहर में सुरक्षा व्यवस्था कायम रखने के लिए जयपुर पुलिस पूर्ण रूप से सतर्क है।
चीफ सेक्रेटरी ने बुलाई इमरजेंसी मीटिंग
जयपुर के स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी के मामले को लेकर मुख्य सचिव सुधांश पंत ने इमरजेंसी मीटिंग बुलाई। इस मीटिंग में एसीएस होम आनंद कुमार और डीजी इंटेलीजेंस संजय अग्रवाल को बुलाया। दोनों ही अधिकारी धमकी भरे मेल आने के बाद अब तक चले ऑपरेशन की ब्रीफिंग मुख्य सचिव को दी है।
DGP बोले- 37 स्कूलों को धमकी भरा ईमेल आया
राजस्थान के DGP यूआर साहू ने बताया- अभी तक जयपुर शहर के 37 स्कूलों को ईमेल आया है। मेल आने के बाद सभी टीमों को अलर्ट कर दिया गया था। सुबह 6 बजे से अब तक सर्च जारी है। कहीं से भी कोई संदिग्ध चीज मिलने की जानकारी नहीं आई है। सायबर की टीमों को मेल को डिटेक्ट करने में लगाया गया है। सरकार को इस पूरे घटनाक्रम पर अपडेट करवाया जा रहा है। पैनिक वाली बात सामने नहीं आई है। जांच में सामने आया है कि यह मेल रशियन सर्वर से भेजे गए हैं।