पश्चिम बंगाल के साउथ 24 परगना जिले के एक घर में पुलिस को एक सुरंग मिली थी। यह सुरंग बांग्लादेश की बॉर्डर के करीब है। इसे लेकर गवर्नर आनंद बोस ने ममता सरकार की नीतियों को लेकर सवाल उठाए हैं। गवर्नर ने कहा है कि बॉर्डर के पास के घर में सुरंग निकलना देश के लिए खतरा है। ममता बनर्जी सरकार को मजबूत और निष्पक्ष कानून व्यवस्था बनाने की जरूरत है।
दरअसल, 15 जुलाई को पुलिस ने सद्दाम नाम के शख्स के घर पर छापा मारा था। सद्दाम नकली सोने के मूर्ति का डीलर है। उसके घर पर मिली 40 मीटर लंबी सुरंग नहर की ओर निकलती है। इस नहर से नाव के सहारे मतला नदी तक पहुंचा जा सकता है, जहां से बांग्लादेश सीमा को पार किया जा सकता है। पुलिस का मानना है कि सद्दाम ने सुरंग का इस्तेमाल छापेमारी के दौरान भागने के लिए भी किया था।
पुलिस को सोशल मीडिया पर नकली सोने की मूर्तियों से जुड़ी धोखाधड़ी और खरीदी गई वस्तुओं की डिलीवरी न होने की कई शिकायतें मिली थीं। इस पर पुलिस छापेमारी के लिए पहुंची। लेकिन पुलिस सद्दाम समर्थकों से पत्थरबाजी और विरोध का सामना करना पड़ा। जिसके बाद पुलिस लौट आई और उसी दिन शाम को फिर छापेमारी कर सुरंग का पता लगाया।
पुलिस राज्य को खराब स्थिति में डाल रही है – गवर्नर
पश्चिम बंगाल के राजभवन ने गवर्नर के हवाले से एक सोशल मीडिया पोस्ट में लिखा सुंदरबन में मिलने वाली नहर से जुड़ी सुरंग का मिलना देश के सुरक्षा के लिए गंभीर खतरा है।
पोस्ट में आरोप लगाया गया कि लोकल पुलिस को नकली सोने के माफिया के पनपने की जानकारी थी, लेकिन जरूरी कार्रवाई न करके पुलिस ने राज्य को खराब स्थिति में डाला है।
गवर्नर ने इंटरनेशनल बॉर्डर के पास संगठित अपराधों को रोकने के लिए राज्य सरकार द्वारा की गई कार्रवाई पर रिपोर्ट भी मांगी है। साथ ही राज्य में पुलिस को निष्पक्षता बनाए रखने की अपील की है।
वहीं, भाजपा के वरिष्ठ नेता दिलीप घोष ने ममता बनर्जी पर अपराधियों का समर्थन करने का आरोप लगाया। उन्होंने घोष एक सोशल मीडिया पोस्ट पर लिखा कि सद्दाम को ममता बनर्जी का राजनीतिक संरक्षण प्राप्त है।
पश्चिम बंगाल के 5 जिलों से लगती है बांग्लादेश बॉर्डर
पश्चिम बंगाल के पांच जिले बांग्लादेश से सीमा साझा करते हैं। जिनमें नादिया, बर्धमान, हुगली, मुर्शिदाबाद और दक्षिण 24 परगना शामिल है। गंगा नदी भी भारत और बांग्लादेश बॉर्डर का बड़ा हिस्सा बनाती है। बांग्लादेश में गंगा को पद्मा के नाम से जाना जाता है। इस बॉर्डर पर अक्सर सोने के तस्कर सक्रिय पाए जाते हैं।