पूर्णिया सांसद पप्पू यादव ने BPSC 70वीं पीटी की परीक्षा रद्द करने की मांग को लेकर आज यानी रविवार (12 जनवरी) को बिहार बंद बुलाया। जिसका असर पटना, समस्तीपुर, मधेपुरा, सहरसा , कटिहार समेत कई जिलों में देखने को मिला।
बिहार बंद के दौरान तोड़फोड़ करने के आरोप में सांसद पप्पू यादव और उनके समर्थकों के खिलाफ केस दर्ज हुआ है। साथ ही 15 उपद्रवियों को डिटेन किया गया है।
पटना में सुबह 10 बजे के करीब अशोक राजपथ पर छात्र युवा शक्ति संगठन के सदस्यों ने BPSC री-एग्जाम को लेकर प्रदर्शन किया। अलग-अलग जगह से बंद समर्थक डाक बंगला चौराहे की ओर बढ़े। इस दौरान पप्पू यादव के समर्थकों की गुंडागर्दी भी दिखी। कई दुकानों को जबरन बंद कराया गया। लाठी-डंडे के बल पर दुकानदारों को धमकाते हुए दुकानें बंद करवाई। विरोध करने वालों से मारपीट भी की गई। वहीं मेट्रो के निर्माण में लगी हाईवा में भी तोड़फोड़ की गई।
इधर कटिहार में भी बंद समर्थकों ने हंगामा किया। बाइक से जा रहे युवक के साथ मारपीट की गई। बंद के दौरान पप्पू यादव भी पटना स्थित अपने आवास से निकले और पटना के इनकम टैक्स गोलंबर से डाकबंगला चौराह पहुंचे। इस दौरान उन्होंने BPSC राम नाम सत्य के नारे लगाए और कहा, ‘जिसने भी छात्रों पर लाठी चलाई, जिसने दलाली की वो सब मरेंगे।’
बंद समर्थक डाकबंगला चौराहे पर सड़क पर ही धरने पर बैठ गए थे। पटना पुलिस ने कई समर्थकों को हिरासत में लिया है। सड़क पर से प्रदर्शनकारियों को पुलिस घसीट कर उठा कर ले गई। पप्पू यादव भी धरना स्थल पर करीब 30 मिनट रहे फिर वापस आवास लौट गए