Faridabad / शरद फाउंडेशन द्वारा संचालित कार्यक्रम ” गुफ्तगू ” के 7 वें एपिसोड का आयोजन शनिवार बीती शाम ( 30 नवम्बर , 2024 ) को फरीदाबाद स्थित शरद फाउंडेशन में किया गया।
शरद फाउंडेशन द्वारा संचालित इस कार्यक्रम का मुख्य उदेश्य संस्था में पढ़ रहे बच्चो के व्यक्तित्व का पूर्ण रूप से विकास करना है उनके आत्म बल को बढ़ाना है ।
गुफ्तगू के 7 वें एपिसोड में जिन विशिष्ट अतिथियों ने शिरकत की, उनमें प्रमुख रूप से शिक्षाविद्द राज चावला , मनीष शेखर ( चेयरमैन, भारतीय सूचना अधिकार संस्थान, नई दिल्ली , और
शिव दत्त वशिष्ठ ( सीनियर एडवोकेट एवं मेंबर , ग्रिवेंस् कमिटी फरीदाबाद ) कार्यक्रम में उपस्थित रहे।
कार्यक्रम का आरंभ सभी मेहमानों के स्वागत से हुआ। सर्वप्रथम संस्था की चेयरपर्सन डॉ हेमलता शर्मा ने राज चावला का स्वागत किया ,उनके साथ
संस्था की सदस्य अनुराधा अरोड़ा ने भी राज चावला का स्वागत किया।
तत्पपश्चात संस्था के ट्रस्टी एवं मीडिया संयोजक दीपक शर्मा ने विशिष्ट अतिथि मनीष शेखर का स्वागत किया।
उसके बाद शरद फाउंडेशन के संस्थापक डॉ एस एन पांडे का स्वागत किया गया, डॉ एस एन पांडे “द ग्लोबल ओपन यूनिवर्सिटी, नागालैंड के चांसलर भी हैं ।
डॉएस एन पांडे ने विशिष्ट अतिथि मनीष शेखर के
कार्यों के बारे में भी अपने संबोधन के दौरान बताया।
आपको बता दें श्रीमती राज चावला फरीदाबाद के प्रमुख उद्योगपति राजीव चावला की मां हैं। राज चावला ने संस्था के छात्र, छात्राओं को जिंदगी में कामयाबी के नुस्खे बताए, उन्हें नैतिक कर्तव्य से अवगत कराया औरजिंदगी जीने का सलीका समझाया।
वहीं मनीष शेखर ने भी बच्चों के सवालों के जवाब दिए और उन्हें करिअर और पढाई के मंत्र दिए। उन्होंने आर टी आई की उपयोगिता के बारे में उपस्थित लोगों को समझाया।
एडवोकेट शिव दत्त वशिष्ठ ने बच्चों को अपने संबोधन में बताया कि आज के जीवन में शिक्षा और
कॅरिअर के लिए काफी सुविधाए हैं जो पहले नहीं थी। उन्होंने कहा कि अच्छा स्वास्थ्य और शिक्षा वो धन है जिसे कोई भी चुरा नहीं सकता हैं।
कार्यक्रम के अंत में डॉ हेमलता शर्मा ने सभी गेस्ट ,मीडिया, व अन्य उपस्थित लोगों का कार्यक्रम में आने के लिए आभार व्यक्त किया।
कार्यक्रम में टीम शरद फाउंडेशन के सदस्य उपस्थित थे।