
फरीदाबाद ( अतुल्य लोकतंत्र) शरद फाउंडेशन द्वारा दीवाली उत्सव के दौरान फरीदाबाद के सूरजकुंड रोड की कुछ झुग्गी बस्तिओं के गरीब मजदूरों और अन्य छोटे छोटे काम कर रहे लोगों के लगभग 300 बच्चों को कपड़े बांटे गए । छोटे छोटे बच्चों से लेकर बड़े बड़े बच्चों में इस अवसर पर काफी उत्साह देखते ही बन रहा था ।
शरद फाउंडेशन की चेयरपर्सन डॉ हेमलता शर्मा ने बताया कि उनकी संस्था इस तरह के सामाजिक कार्य लगभग 15 वर्षों से निरंतर कर रही है । संस्था द्वारा गरीबों में कपड़ों का वितरण , हेल्थ चेक अप कैंप , बच्चों को फ्री शिक्षा , महिला शशक्तिकरण , पर्यावरण , शिक्षक सम्मान समारोह, कौशल विकास ,कमजोर लोगों हेतु कानूनी सहायता , बेग्गर्स ड्राइव्, एवं अन्य अनेकों काम
शरद फाउंडेशन के बैनर तले विगत वर्षों में किए जा चुके हैं और आगे भी इसी तरह पारदर्शी रूप से चलते रहेंगे।
उन्होंने कहा कि इस बार के इस नेक काम में संस्था की ही अहम सदस्य सुमन कुशवाहा का अहम योगदान है जिसके लिए वे और उनकी समस्त टीम उनका आभार व्यक्त करती हैं ।

