राहुल फोगाट ने स्कूल नेशनल बॉक्सिंग प्रतियोगिता में जीता स्वर्ण पदक

Faridabad/Atulya Loktantra : द्रोणाचार्य बॉक्सिंग क्लब के बॉक्सर राहुल फोगाट पिता का नाम राजेश फोगाट ने 25 दिसंबर से 31 दिसंबर तक होने वाले स्कूल नेशनल बॉक्सिंग प्रतियोगिता जोकि स्पोर्ट्स कंपलेक्स दमन एंड दिउ में हुई 48 से 50 किलोग्राम भार वर्ग में दमन के ही बॉक्सर अभिनव को हराकर स्वर्ण पदक पर कब्जा किया। द्रोणाचार्य बॉक्सिंग क्लब की खिलाड़ियों ने इस साल राष्ट्रीय स्तर पर कई मेडल हासिल की है.

इस बार द्रोणाचार्य बॉक्सिंग क्लब में गुवाहाटी नेशन में 8 मेडल प्राप्त किए तथा कर्नाटका में होने वाली नेशनल बॉक्सिंग प्रतियोगिता में द्रोणाचार्य की लड़कियों ने 8 स्वर्ण पदक 2 रजत पदक व 2 कांस्य पदक हासिल किए. राजीव गोदारा अंतरराष्ट्रीय बॉक्सर व द्रोणाचार्य बॉक्सिंग क्लब के संचालक ने बताया की द्रोणाचार्य बॉक्सिंग क्लब के काफी बच्चे अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भारत देश का नाम रोशन कर चुके हैं और 21बच्चे भारतीय सेना में बॉक्सिंग के द्वारा ही चयनित हुए हैं

उन्होंने बताया की जो भी सुविधाएं बॉक्सिंग सतर को बढ़ाने के लिए चाहिए वह उन्हें उसी समय लाकर देते हैं ताकि बच्चों की प्रैक्टिस मेंकोई कमी नहीं रहे और जिस प्रकार फरीदाबाद द्रोणाचार्य बॉक्सिंग कलब के बॉक्सर राष्ट्रीय व अंतर्राष्ट्रीय सतर पर नाम कमा रहे हैं उसी तरह ओलंपिक सतर पर पदक जीतकर फरीदाबाद के द्रोणाचार्य बॉक्सिंग क्लब व अपने देश का भी नाम रोशन करेंगे.

Deepak Sharma
इस न्यूज़ पोर्टल अतुल्यलोकतंत्र न्यूज़ .कॉम का आरम्भ 2015 में हुआ था। इसके मुख्य संपादक पत्रकार दीपक शर्मा हैं ,उन्होंने अपने समाचार पत्र अतुल्यलोकतंत्र को भी 2016 फ़रवरी में आरम्भ किया था। भारत सरकार के सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय से इस नाम को मान्यता जनवरी 2016 में ही मिल गई थी । आज के वक्त की आवाज सोशल मीडिया के महत्व को समझते हुए ही ऑनलाईन न्यूज़ वेब चैनल/पोर्टल को उन्होंने आरंभ किया। दीपक कुमार शर्मा की शैक्षणिक योग्यता B. A,(राजनीति शास्त्र),MBA (मार्किटिंग), एवं वे मानव अधिकार (Human Rights) से भी स्नातकोत्तर हैं। दीपक शर्मा लेखन के क्षेत्र में कई वर्षों से सक्रिय हैं। लेखन के साथ साथ वे समाजसेवा व राजनीति में भी सक्रिय रहे। मौजूदा समय में वे सिर्फ पत्रकारिता व समाजसेवी के तौर पर कार्य कर रहे हैं। अतुल्यलोकतंत्र मीडिया का मुख्य उद्देश्य राष्ट्रीय सरोकारों से परिपूर्ण पत्रकारिता है व उस दिशा में यह मीडिया हाउस कार्य कर रहा है। वैसे भविष्य को लेकर अतुल्यलोकतंत्र की कई योजनाएं हैं।

Atulya Loktantra Video