Faridabad/Atulya Loktantra : द्रोणाचार्य बॉक्सिंग क्लब के बॉक्सर राहुल फोगाट पिता का नाम राजेश फोगाट ने 25 दिसंबर से 31 दिसंबर तक होने वाले स्कूल नेशनल बॉक्सिंग प्रतियोगिता जोकि स्पोर्ट्स कंपलेक्स दमन एंड दिउ में हुई 48 से 50 किलोग्राम भार वर्ग में दमन के ही बॉक्सर अभिनव को हराकर स्वर्ण पदक पर कब्जा किया। द्रोणाचार्य बॉक्सिंग क्लब की खिलाड़ियों ने इस साल राष्ट्रीय स्तर पर कई मेडल हासिल की है.
इस बार द्रोणाचार्य बॉक्सिंग क्लब में गुवाहाटी नेशन में 8 मेडल प्राप्त किए तथा कर्नाटका में होने वाली नेशनल बॉक्सिंग प्रतियोगिता में द्रोणाचार्य की लड़कियों ने 8 स्वर्ण पदक 2 रजत पदक व 2 कांस्य पदक हासिल किए. राजीव गोदारा अंतरराष्ट्रीय बॉक्सर व द्रोणाचार्य बॉक्सिंग क्लब के संचालक ने बताया की द्रोणाचार्य बॉक्सिंग क्लब के काफी बच्चे अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भारत देश का नाम रोशन कर चुके हैं और 21बच्चे भारतीय सेना में बॉक्सिंग के द्वारा ही चयनित हुए हैं
उन्होंने बताया की जो भी सुविधाएं बॉक्सिंग सतर को बढ़ाने के लिए चाहिए वह उन्हें उसी समय लाकर देते हैं ताकि बच्चों की प्रैक्टिस मेंकोई कमी नहीं रहे और जिस प्रकार फरीदाबाद द्रोणाचार्य बॉक्सिंग कलब के बॉक्सर राष्ट्रीय व अंतर्राष्ट्रीय सतर पर नाम कमा रहे हैं उसी तरह ओलंपिक सतर पर पदक जीतकर फरीदाबाद के द्रोणाचार्य बॉक्सिंग क्लब व अपने देश का भी नाम रोशन करेंगे.
Please Leave a News Review