राहुल गांधी बोले, लालू यादव के अपमान का बदला लेगी बिहार की जनता

समस्तीपुर/अतुल्यलोकतंत्र : कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी समस्तीपुर में प्रधानमंत्री मोदी पर हमला बोलते हुए कहा है कि जनता का पैसा चौकसी, नीरव मोदी, अनिल अंबानी की जेब में पहुंचा दिया है।यह बात कांग्रेस अध्यक्ष गांधी समस्तीपुर में जनसभा को संबोधित करते हुए कही। राहुल गांधी ने कहा कि हमारी सरकार आई तो पांच साल में तीन लाख साठ हजार रुपए बैंक अकाउंट में डलवाएंगे। कांग्रेस ने गरीबी पर यह न्याय योजना के माध्यम से सर्जीकल स्ट्राइक की है। प्रधानमंत्री मोदी रोजगार व किसानों की दुर्दशा पर कभी बात नहीं करते हैँ। मोदी ने जनता को बहुत लूटा है।

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव का जिक्र करते हुए कहा कि वर्तमान केंद्र सरकार जिस तरीके से बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू यादव और उनके परिवार का अपमान कर रही है, उन्हें चोट पहुंचा रही है, उसे बिहार की जनता कभी भूलेगी नहीं। राहुल ने कहा कि 2019 में बिहार की जनता इसका जवाब देगी और बखूबी देगी।

राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री पर हमला बोलते हुए कहा कि पहले नारा था अच्छे दिन आएंगे, अब नारा है- चौकीदार। उन्होंने भीड़ से भी नारे लगवाए। राहुल गांधी ने आगे कहा कि पीएम मोदी रोजगार और किसानों पर बात नहीं करते। हम किसानों के लिए अलग बजट बनाएंगे। न्याय योजना पर बात करते हुए कहा कि हम पीएम मोदी की तरह 15 लाख देने का झूठ नहीं बोलेंगे, बल्कि हम हर गरीब परिवार को हम सालाना 72 हजार रुपये देंगे। कांग्रेस की सरकार 10 लाख युवाओं को रोजगार देगी। राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा कि देश में सबसे ज्यादा बेरोजगारी इन पांच सालों में फैली हैं। 45 साल में ऐसा कभी नहीं हुआ है।

इससे पहले राजद नेता तेजस्वी यादव ने कहा कि मोदीजी ने थाली में से दाल छीन लिया है। थाली में दाल चाहिए तो राहुल गांधी को प्रधानमंत्री बनाइए। उन्होंने लोगों से नारे लगवाए— भाजपा भगाओ, देश बचाओ। ‘बेरोजगारी हटाओ, आरक्षण बढ़ाओ’ और ‘पलटू नेता हटाओ, बिहार बचाओ’। राहुल गांधी के साथ बिहार के पूर्व उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव, रालसपो अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा आदि मौजूद थे।

Deepak Sharma
इस न्यूज़ पोर्टल अतुल्यलोकतंत्र न्यूज़ .कॉम का आरम्भ 2015 में हुआ था। इसके मुख्य संपादक पत्रकार दीपक शर्मा हैं ,उन्होंने अपने समाचार पत्र अतुल्यलोकतंत्र को भी 2016 फ़रवरी में आरम्भ किया था। भारत सरकार के सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय से इस नाम को मान्यता जनवरी 2016 में ही मिल गई थी । आज के वक्त की आवाज सोशल मीडिया के महत्व को समझते हुए ही ऑनलाईन न्यूज़ वेब चैनल/पोर्टल को उन्होंने आरंभ किया। दीपक कुमार शर्मा की शैक्षणिक योग्यता B. A,(राजनीति शास्त्र),MBA (मार्किटिंग), एवं वे मानव अधिकार (Human Rights) से भी स्नातकोत्तर हैं। दीपक शर्मा लेखन के क्षेत्र में कई वर्षों से सक्रिय हैं। लेखन के साथ साथ वे समाजसेवा व राजनीति में भी सक्रिय रहे। मौजूदा समय में वे सिर्फ पत्रकारिता व समाजसेवी के तौर पर कार्य कर रहे हैं। अतुल्यलोकतंत्र मीडिया का मुख्य उद्देश्य राष्ट्रीय सरोकारों से परिपूर्ण पत्रकारिता है व उस दिशा में यह मीडिया हाउस कार्य कर रहा है। वैसे भविष्य को लेकर अतुल्यलोकतंत्र की कई योजनाएं हैं।

Atulya Loktantra Video