कांग्रेस नेता राशिद अल्वी ने फिर छेड़ा EVM राग

New Delhi/Atulya Loktantra : Election Results 2019 लोकसभा चुनाव की मतगणना शुरू हो गई है. आज का फैसला तय करेगा कि नरेंद्र मोदी की सत्ता बचेगी या रहेगी? नरेंद्र मोदी और बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह की जोड़ी और ताकतवर होगी या कमजोर पड़ेगी. आज के फैसले राहुल गांधी के लिए भी बहुत अहम हैं. कांग्रेस अध्यक्ष बनने के बाद राहुल की सबसे बड़ी परीक्षा का रिजल्ट थोड़ी देर में आना शुरू हो जाएगा. आज का जनादेश तय करेगा कि तीसरा मोर्चा नया आकार लेगा या एकतरफा जीत अगले 5 साल के लिए सभी अगर-मगर खत्म कर देगी.

कांग्रेस नेता राशिद अल्वी ने रुझानों के बीच ईवीएम पर सवाल उठाए हैं. उन्होंने कहा कि वह अपने बयान पर कायम हैं. बता दें, अल्वी ने कुछ दिन पहले कहा था कि बीजेपी ने मध्यप्रदेश, राजस्थान और छत्तीसगढ़ का चुनाव जीताकर ईवीएम से ध्यान हटाने का काम किया. लोकसभा चुनाव में ईवीएम के जरिए बड़ा खेल होगा.

Deepak Sharma
इस न्यूज़ पोर्टल अतुल्यलोकतंत्र न्यूज़ .कॉम का आरम्भ 2015 में हुआ था। इसके मुख्य संपादक पत्रकार दीपक शर्मा हैं ,उन्होंने अपने समाचार पत्र अतुल्यलोकतंत्र को भी 2016 फ़रवरी में आरम्भ किया था। भारत सरकार के सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय से इस नाम को मान्यता जनवरी 2016 में ही मिल गई थी । आज के वक्त की आवाज सोशल मीडिया के महत्व को समझते हुए ही ऑनलाईन न्यूज़ वेब चैनल/पोर्टल को उन्होंने आरंभ किया। दीपक कुमार शर्मा की शैक्षणिक योग्यता B. A,(राजनीति शास्त्र),MBA (मार्किटिंग), एवं वे मानव अधिकार (Human Rights) से भी स्नातकोत्तर हैं। दीपक शर्मा लेखन के क्षेत्र में कई वर्षों से सक्रिय हैं। लेखन के साथ साथ वे समाजसेवा व राजनीति में भी सक्रिय रहे। मौजूदा समय में वे सिर्फ पत्रकारिता व समाजसेवी के तौर पर कार्य कर रहे हैं। अतुल्यलोकतंत्र मीडिया का मुख्य उद्देश्य राष्ट्रीय सरोकारों से परिपूर्ण पत्रकारिता है व उस दिशा में यह मीडिया हाउस कार्य कर रहा है। वैसे भविष्य को लेकर अतुल्यलोकतंत्र की कई योजनाएं हैं।

Atulya Loktantra Video